यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर एक – दूसरे पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं। एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में वापसी के लिए अपने साढ़े 4 साल के काम को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी जनसभाओं के दौरान बीजेपी सरकार को फेल बता रहे हैं। एबीपी न्यूज़ चैनल के इंटरव्यू के दौरान अखिलेश यादव से पूछा गया कि आप योगी आदित्यनाथ को अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में कैसे देखते हैं।
इस सवाल पर अखिलेश ने कहा, ” मुख्यमंत्री जी अपने नाम के बिल्कुल विपरीत हैं। मैंने जो परिभाषा पड़ी है योगी होने की वह यह है कि जो दूसरों के दुख सुख को समझे…. जो किसी के दुख को अपना दुख समझे लेकिन इनके राज में तो ठोकों राज चल रहा है।” उन्होंने हाल में भी हुई कई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनके क्षेत्र गोरखपुर में ही व्यापारी की हत्या कर दी गई। इनके राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है और यह केवल शिलान्यास पर उद्घाटन किए जा रहे हैं।
सपा प्रमुख ने अपनी बात को बढ़ाते हुए कहा कि हम कैसे मान लें कि इस प्रदेश के मुखिया योगी हैं। आप योगी सरकार को कितने नंबर देंगे? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं इन्हें नंबर नहीं दूंगा बल्कि इस बार यूपी की जनता इनका सफाया करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां की जनता योगी सरकार नहीं बल्कि योग्य सरकार चाहती है।
केशव मौर्या फिर किनारे कर दिये गए- काशी में पीएम नरेंद्र मोदी की इस फोटो पर सोशल मीडिया ले रहा मजा
सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी की जनता नाम वाली नहीं बल्कि काम वाली सरकार चाहती है। बीजेपी के सबका साथ सबका विकास वाले नारे पर उन्होंने कहा कि इनकी तुष्टिकरण नहीं बल्कि दुष्टिकरण वाली राजनीति है। यह किसी पर भी झूठे मुकदमे लगा कर बदनाम कर सकते हैं। अब इनकी पार्टी कुछ भी सपना दिखाए लेकिन जनता इनके खिलाफ खड़ी हो गई है।
सपा प्रमुख ने दावा किया कि इस चुनाव में जनता बीजेपी को 400 सीटों पर हरा सकती है। जिस जनता को इन्होंने कारोना महामारी के दौरान दवाई की दुकानों पर लगाया था, वो जनता इनको जवाब देने के लिए खड़ी है। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के काशी दौरे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि आखिरी समय में लोग वहीं जाते हैं।