उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्टाइल में IPL कमेंट्री करते एक लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वह यूपी सीएम की मिमिक्री करते हुए जो कमेंट्री कर रहा है, उसे देखकर हर कोई मजे लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहा। यूपी सीएम की मिमिक्री करने वाले लड़के का नाम रॉबर्ट श्रीनेत है।

रॉबर्ट श्रीनेत ने की योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री करते रॉबर्ट श्रीनेत का वीडियो पर लोग खूब मजे ले रहे हैं। इस वीडियो में रॉबर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ की मिमिक्री करते हुए IPL की कमेंट्री कर रहे हैं। इसके साथ उन्होंने यूपी सीएम की तरह वेशभूषा भी धारण कर रखा है। इसमें वह कमेंट्री कहते हुए कहा,’जय श्री राम भाइयों- बहनों यहां पर चेन्नई सुपरकिंग्स का मैच चल रहा है…दाढ़ी वाले क्या नाम है जी?…मोईन अली…मुझे लगता है कि इनका नाम बदलकर मोहन करना होगा। माही ने यहां पर हेलीकॉप्टर शॉट नहीं, अब बुलडोजर शॉट मारा है।’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं लिए मजे

राहुल नाम के एक यूजर ने लिखा- क्या गजब का वीडियो है। एक ने यूजर ने सवाल किया,’बस एक बात बताओगे ये मुस्लिम भाइयो को टारगेट क्यों कर रहे हो?’ राधे नाम के एक यूजर ने कहा,’इंडिया की यूनिफार्म ब्लू से बदल कर भगवा करनी चाहिए। निखिल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- मोईन नाही मोहन। भाई क्या गजब की बातें बोलीं हैं। शाद नाम के एक यूजर ने लिखा कि अच्छा हुआ कि आप दोनों के एक ही समुदाय से हो।

एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर लिखते हैं कि तुम्हारी इस पोस्ट के लिये मैं स्वयं ट्रेन की पटरियों के किनारे किनारे चलकर राष्ट्र पति भवन जाऊंगा और तुम्हे भारत रत्न देने के लिए राष्ट्र पति से गुहार लगाऊंगा। कई देशों के लोग यह जानकर भी हैरान कि भारत में ऐसा चेहरा अवतरित कैसे हो गया। साधना नाम की एक यूजर ने लिखा कि भाई मजा आ गया योगी की कमेंट्री सुनकर। शिल्पा नाम की एक यूजर ने कमेंट किया कि पहली बार जीवन में किसी की ऐसे कमेंट्री सुनी।

जानकारी के लिए बता दें कि रॉबर्ट श्रीनेत ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है। एक हफ्ते पहले शेयर किये गए इस वीडियो को अब एक 3 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं। रॉबर्ट की इंस्टा बायो के अनुसार, वह रेडियो अंबेडकरनगर नामक FM चैनल के जॉकी हैं। साथ ही वह एंकरिंग, एक्टिंग और 100 से ज्यादा आवाजें भी निकाल लेते हैं। यहां पर बता दें कि रॉबर्ट श्रीनेत के इंस्टाग्राम पर 99.8K followers हैं।