उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुलडोजर को लेकर चर्चा जोरों पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में बुलडोजर का जिक्र कर विपक्षियों पर खूब हमला बोल रहे हैं। यूपी सीएम ने माफियाओं को लेकर कहा कि हमारा बुलडोजर बोलता नहीं लेकिन माफियाओं की बोलती बंद कर देता है। योगी के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
दरअसल, यूपी सीएम एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जहां उन्होंने बुलडोजर का जिक्र कर कहा कि यह बड़े-बड़े माफियाओं की बोलती बंद कर देता है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि बुलडोजर माफियाओं को घुटने के बल टिकवा कर नाक रगड़ मारने का काम करता है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : शुभम पांडे नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बुलडोजर रडार पकड़ रहा है, योगी के सीएम बनने के बाद फिर से यह तेजी से निकलेगा। एमएच खान नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – बाबा जी कुछ दिन और मौज काट लीजिए। 10 तारीख के बाद आपका टिकट गोरखपुर के लिए करा दिया गया है। कहां बुलडोजर के चक्कर में पड़े हुए हैं।
राजेंद्र नाम के एक ट्विटर यूजर ने पलटे हुए जेसीबी का फोटो शेयर कर कहा कि बाबा जी बुलडोजर पलट गया है। खुर्शीद अंसारी नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – बाबा जी अहंकार तो रावण का भी मिट गया था फिर आप क्या हैं? सर्वेश कुमार यादव नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ बृजभूषण सिंह, धनंजय सिंह, संगीत सोम, कमलेश पासवान जैसे लोगों की बोलती कब बंद होगी मुख्यमंत्री जी?’
अमित कुमार नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के ऊपर बुलडोजर कब चलेगा? पूरा प्रदेश इंतजार कर रहा है। तरूण राठी नाम के एक यूजर लिखते हैं – अब तो अखिलेश यादव के सपने में भी बुलडोजर नजर आने लगा होगा। मोनू पांडे नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं, ‘ किसी भी सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र, समाज और देश का विकास होता है लेकिन आप की पहली प्राथमिकता बुलडोजर ही है। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को आखरी चरण का चुनाव होगा। जिसके बाद 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे।