गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लगातार प्रचार कर रहे हैं। वह गुजरात में जनता को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) की कई योजनाओं का जिक्र कर रहे हैं। इस बीच उनकी रैली का एक वीडियो शेयर कर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कटाक्ष किया है। जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कमेंट किया है।
आप नेता ने कसा तंज
आप नेता संजय सिंह ने ट्विटर पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो पर कमेंट किया। ट्विटर पर 39 सेकंड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया और दावा किया गया कि गुजरात विधानसभा चुुुुनाव में प्रचार कर रहे योगी आदित्य नाथ की इस सभा में भीड़ नहीं जुटी। यह सभा कच्छ के रापर की बताई गई। इस पर तंज कसते हुए संजय सिंह ने लिखा, “मोदी जी अमित शाह जी अब योगी जी या किसी की सभा में तो जनता दिखा दो। कब तक हवा में चुनाव लड़ोगे भाजपाईयों?”
लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स, कई ने बताया फर्जी वीडियो
@PKakkar_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से शेयर किये गए इस वीडियो के साथ लिखा गया कि कच्छ के रापर विधानसभा में योगी आदित्यनाथ जी की जनसभा थी। ख़ाली कुर्सियों को भाषण दे कर चले गए मुख्यमंत्री जी।
नदीम नाम के एक यूज़र द्वारा कमेंट किया गया – खुश मत होओ, कुछ नहीं होने वाला। जैसे यूपी में रैली ख़ाली होने के बावजूद भी जीत गये, ऐसे ही वहां भी जीत जायेंगे और ये तो ख़ैर सभी जानते हैं की यूपी में कैसे जीते हैं।
कई लोगों ने वीडियो को फर्जी भी बताया। परेश नाम के एक यूज़र आप नेता पर कटाक्ष कर लिखा कि आप लोग फेक वीडियो से कभी नही जीत सकते।
दीपक नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि बीजेपी की सभाओं में पब्लिक के ना आने से विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्र के कैबिनेट मंत्रियों की बहुत दुर्गति हो रही है गुजरात में। विमल शर्मा नाम के एक यूज़र ने चुटकी लेते हुए लिखा कि निर्मला सीतारमण इस वीडियो को देखने के बाद कहेंगी कि योगी जी की सभा मे भीड़ कम नही है, कुर्सियां ज्यादा लग गयी हैं। राजेंद्र नाम के यूज़र ने कमेंट किया – वैसे भी वोट जनता को नहीं, बल्कि EVM को देना है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने अपने कई राज्यों के मुख्यमंत्री को गुजरात के चुनावी समर में उतार दिया है। ऐसे में चुनावी प्रचार के दौरान बीजेपी नेता विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वहीं विपक्षी दलों का दावा है कि इस बार गुजरात में बीजेपी सरकार नहीं आएगी।