दिल्ली (Delhi) के छतरपुर में हिंदू एकता मंच (Hindu Ekta Manch) के कार्यक्रम ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ में एक महिला ने मंच पर ही एक युवक की चप्पल से जमकर पिटाई कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि जिस युवक की पिटाई की है, उसका लड़का मेरी लड़की को लेकर भाग गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया तो लोग कई तरह के कमेंट करते हुए मजे लेने लगे।

महिला ने युवक की चप्पल से की पिटाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली श्रद्धा हत्याकांड को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान एक महिला अचानक मंच पर जाकर खड़ी हो गई। जिसके बाद उसने माइक थामते हुए कहा,”हिन्दू एकता मंच ‘बेटी बचाओ महापंचायत’ के नाम पर नेतागिरी कर रहा है. मैं इलाज के लिए भटक रही हूं और मदद नहीं मिल रही।” महिला की बात सुन एक कार्यकर्ता ने महिला के हाथ से माइक छीनने का प्रयास किया। जिसके बाद महिला ने उस युवक की चप्पल से पिटाई कर दी। बता दें कि इस दौरान कुछ लोग बीच – बचाव करते भी नजर आए।

महिला ने युवक पर लगाए ऐसे आरोप

महिला ने युवक पर आरोप लगया कि स्टेज पर मौजूद जिस शख्स को उसने चप्पल से मारा, उसका बेटा उसकी बेटी को भगाकर ले गया और शादी कर ली। महिला ने कहा कि इस मामले में उसने पुलिस में भी शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं की है। महिला ने आगे कहा,”जब मुझे जानकारी हुई कि यह शख्स इस कार्यक्रम में आ रहा है तो मैं भी यहां आ गई।”

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

देवकी नाम की एक यूज़र ने पूछा,”बेटी बचाओ महापंचायत है या बेटा बचाओ?” चेतन नाम के एक यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – गजब का हिंदू बना दिया मंच पर ही। सुमन नाम की एक यूज़र ने पूछा – मार खाया वो तो ठीक है लेकिन मारा क्यों भाई, जरा ये भी बात देती? हर्षवर्धन नाम के एक यूज़र ने लिखा,”बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से खाये?”

अमित नाम के एक यूज़र ने लिखा कि पुलिस को इस मामले के तह तक जाना चाहिए, सच्चाई सबके सामने आना चाहिए। ये आरोप सीधा दिल्ली पुलिस पर भी है। शुभम शुक्ला नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया – ऐसे लोग बेटी बचाने का काम करेंगे, महिला ने बहुत सही किया है। अनुपम सिंह नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि बहुत सही किया, दो – चार और देना था। नागेंद्र नाम के एक यूजर ने लिखा कि क्या गजब का डोज दिया है।