सपा प्रमुख व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके राज में अपराध बढ़े हैं। उनसे जब एक महिला पत्रकार ने सपा सरकार के समय अपने साथ हुई चैन स्नेचिंग की घटना पर सवाल पूछा तो सपा प्रमुख अपने आप का बचाव करते नजर आए।
इंडिया टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे अखिलेश यादव से यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी की रणनीति पर कई सवाल दागे गए। जिस पर उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी 400 से ज्यादा सीटों से अपनी सरकार बनाएगी। एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर कहना चाहूंगी… यह मैं आरोप नहीं लगा रही हूं। मेरा अपना अनुभव है और मैं एक पत्रकार हूं इस नाते किसी भी समय हमें बाहर जाना पड़ता है।
उन्होंने अपने सवाल को आगे बढ़ाते हुए पूछा, आपकी सरकार के दौर में मेरे साथ दिनदहाड़े गन पॉइंट पर चैन स्नैचिंग की गई। मेरा सवाल यह है कि अगर हम निकलते हैं.. जब जब चुनाव आता है नारे लगाए जाते हैं, तंज कसे जाते हैं.. और वार – पलटवार किए जाते हैं। अगर लॉ और ऑर्डर को लेकर लोगों के मन में सवाल बना रहता है। इसको लेकर आप क्या रणनीति बनाएंगे? आप इस धारणा को कैसे बदल पाएंगे?
इस सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा, मुझे दुख है की आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव पहले नहीं बताया अगर मुझे पता लगा होता तो जिले का कप्तान उसी दिन सस्पेंड हो गया होता। उन्होंने कहा जहां तक उत्तर प्रदेश की महिलाओं को लेकर सुरक्षा की बात है। समाजवादी सरकार के समय एक अच्छी संरचना बनाई गई थी।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सपा प्रमुख बोले, आपने अपना व्यक्तिगत अनुभव साझा किया है तो मैं आपको कहूंगा कि आप समय निकालकर के इसी नदी के किनारे 1090 बना है..जाकर के देखिए। उसमें जो अधिकारी बैठे हुए हैं, उनसे जानकारी हासिल करिए कि 1090 जो महिला हेल्पलाइन बनी थी। वह महिला की सुरक्षा के लिए कितनी कारगर थी और कितनी मदद कर रही थी।