अक्सर चुनाव में भाजपा (BJP) की तरफ से सवाल खड़ा किया जाता है कि 70 सालों में कांग्रेस (Congress) ने देश के लिए किया ही क्या है? एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई है। कांग्रेस ने लोगों को लोकतंत्र दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर लोग भी टिप्पणी कर रहे हैं।
क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार हमसे पूछते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया? अरे हमें आजादी दिलाई, लोकतंत्र लाए, संविधान बनाया। कांग्रेस पार्टी, नेताओं और बाबा साहेब अंबेडकर ने जिस दिन संविधान को राष्ट्रपति (Constitution of India) को सौंपा तो सबको बराबर का हक दिया। जिन लोगों को अधिकार ही नहीं था उन्हें भी अधिकार देने का काम कांग्रेस ने दिया। अस्पताल, कॉलेज, IIT हमने बनवाये, पब्लिक सेक्टर को कांग्रेस ने बनवाया। खड़गे ने कहा कि हमने गरीबों के लिए योजनाएं चलाई और आप एक के बाद एक बंद करते जा रहे हैं। नौकरियां खाली पड़ी हैं और आप भर्ती नहीं कर रहे हैं।
यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @vijaykp789 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस भारत को उस मुकाम पर ले गई जिसकी पूरी दुनिया कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी। @SanjeevLsingh यूजर ने लिखा कि कुछ घोटालों का भी जिक्र करते तो लोग आपके फैन हो जाते! गलतियां सबसे होती हैं और पब्लिक माफ भी करती है लेकिन है हिम्मत एक-दो गलतियां गिनाने की? क्या 70 साल में एक भी घोटाले नहीं हुए?
@vrai97 यूजर ने लिखा कि इसी गलतफहमी में तो आप लोग जी रहे हो कि आजादी सिर्फ और सिर्फ एक परिवार और पार्टी ने दिलवाई, आजादी असल मायने में उन लाखों अनगिनित शहीदों ने दिलवाई है जिन्हें आपकी सरकार सम्मान भी ना दे सकी। एक यूजर ने लिखा कि पिछले दस सालों में पहली बार किसी ने भाजपा को मुंह तोड़ जवाब देने की हिम्मत जुटाई है। @RishiPalPrithla यूजर ने लिखा कि खड़गे जी ने बहुत सही जवाब दिया है लेकिन वो (भाजपा नेता) मानने वाले नहीं है लेकिन उनकी आत्मा जरूर इन बातों को स्वीकार करती है।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi), भाजपा और गुजरात सरकार पर हमले किए। भाजपा नेता अक्सर सवाल करते हैं कि कांग्रेस ने देश पर 70 सालों तक राज किया लेकिन काम क्या किया? इसी पर खड़गे ने जवाब देते हुए उपलब्धियों पर बात की और इसका वीडियो उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया है।