गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में जमकर बयानबाजी हो रही है। नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। कांग्रेस के नए अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) का बिना नाम लेते हुए तंज कसा है। उन्होंने कहा कि महंगाई की बात पर पहले सिलेंडर लेकर जो सड़कों पर बैठ जाया करती थीं, आज वो दिखाई तक नहीं देती हैं।
क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा, “आटा की कीमत बढ़ गई, बच्चों की पढ़ाई महंगी हो गई। हर चीज पर GST लगा दी गई। आवश्यक वस्तुओं पर GST लगाकर महंगाई बढ़ा दी गई है और कहते हैं कि देश खुशहाली की तरफ बढ़ रहा है। खड़गे ने कहा कि एक बार सिलेंडर (Gas Cylinder) महंगा हो गया था तो एक केंद्रीय मंत्री सड़क पर बैठ गई थीं, अब दिखाई ही नहीं दे रही हैं। 500 का सिलेंडर आज 1200 रूपये हो गया है। इतनी महंगाई आपने बढ़ाई फिर भी कहते हैं कि बीजेपी को वोट दो।
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @loksaa81 यूजर ने लिखा कि अब ये आपका काम है, मतलब विपक्ष का है। अब आप विपक्ष मे हो, नींद से जागो महाराज। @Heera51059946 यूजर ने लिखा कि विपक्ष का काम भी सरकार करेगी तो कांग्रेस के सभी सांसदों को इस्तीफा देना चाहिए। घर में बैठकर पकोड़े तलने के लिए जनता ने विपक्ष में नहीं बैठाया। एक यूजर ने लिखा कि सच में कांग्रेस और कांग्रेसियों को मोदी सरकार बहुत महंगी पड़ी है।
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर ने जवाब देते हुए लिखा कि खड़गे जी की याददाश्त तो अच्छी है, याद होगा ही। जब इंदिरा पीएम और मनमोहन सिंह मुख्य आर्थिक सलाहकार थे तो सरकार आय का 97.50% तक इनकम Tax में चूस लेती थी, गरीबों पर भी टैक्स था और तो और आज भी राजस्थान में 65% तक VAT है। 30% VAT के साथ सबसे महंगा पेट्रोल कांग्रेस सरकार में ही है। @Advocat64625996 यूजर ने लिखा कि स्मृति ईरानी जी जब गैस सिलेंडर 400₹ का था, तब महंगा लगता था और आए दिन उसके लिए धरना प्रदर्शन करती थीं। आज जब गैस सिलेंडर 1100₹ का है तो कोई धरना प्रदर्शन नहीं करती हैं। आश्चर्य है कि आखिर कहां गायब हो गईं?
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की तरफ से महंगाई को मुद्दा बनाया जा रहा है। गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हो चुका है जबकि दूसरे चरण का चुनाव 5 दिसंबर को होने वाला है। आठ दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) और उपचुनाव के नतीजे सामने आयेंगे। गुजरात में आप (AAP), कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) तीनों अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा ठोंक रही हैं।