कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra in UP) का आज तीसरा दिन है। कांग्रेस नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को यूपी में सफल बता रहे हैं। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने यात्रा का एक वीडियो शेयर कर कहा कि बागपत से उठी यह ललकार और गूंज दिल्ली और लखनऊ के हुक्मरानों की नींद तो उड़ाएगी ही। वहीं, इस बीच एक सरदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Video) हो रहा है। जिसमें वह बता रहे हैं कि राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कितनी सफल हुई है।
सरदार ने बताया- कितनी सफल है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है। जिसमें एक सरदार एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कह रहे,”भारत जोड़ो यात्रा में आये आधे लोग तो कांग्रेस को वोट नहीं देंगे लेकिन वह केवल राहुल गांधी को देखने आये हैं। शुरू में तो लोग बोलते हैं कि हम तो आपके साथ हैं लेकिन बाद में जब बटन दबाने की बारी आती है तो बंदा कहीं और चला जाता है।” दरअसल, रिपोर्टर ने सरदार से सवाल किया था कि राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा से फायदा होगा या नहीं?
रिपोर्टर ने पूछा- ये तो राहुल गांधी के साथ हो जायेगा धोखा?
इस दौरान रिपोर्टर ने सरदार से सवाल किया कि ये तो राहुल गांधी के साथ धोखा हो जायेगा? इसपर सरदार ने कहा,”आप तो न्यूज़ वाले हो, इसका जवाब दो। हम लोग तो इतना दिन से इसका इलाज नहीं ढूंढ पाए हैं।” सरदार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारे चाचा भी कांग्रेस पार्टी से कॉलोनी से चुनाव लड़े थे, पहले तो सबने कहा कि हम कांग्रेस वोट देंगे, बाद में उनको 5 हजार में से केवल 9 सौ वोट पड़े। इसमें हम किसको गलत कहें। वहीं, सरदार के बगल खड़े एक युवक ने कहा,”हम तो भाजपा को वोट देते हैं, यहां तो केवल राहुल गांधी को देखने आये हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
@anupam नाम के एक यूजर ने चुटकी लते हुए लिखा,”सरदार जी ने समझा दिया कि वोट देना और पिकनिक मानना अलग- अलग बात है।” @AbhinayMani1 नाम के एक यूजर ने कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत को टैग करते हुए कमेंट किया- दीदी ये भी देख लो, आंख खुल जाएगी आपकी।@Monish_R_Nair नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि सरदार जी ने तो आग लगा दी, गजब का जवाब दिया है। कांग्रेस वालों को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए। @Crazy_Ajeet नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया- यात्रा का आनंद लो बस..।
जानकारी के लिए बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यूपी के बागपत से दाखिल हुई। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सफल बताते हुए कह रहे हैं कि बीजेपी इस यात्रा से डरी हुई है। हाल में ही कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह राहुल गांधी के यूपी में आने से दर हुए हैं।