16 दिसंबर को हर साल विजय दिवस (Vijay Divas) के तौर पर मनाया जाता है। 1971 में इसी दिन भारत ने पाकिस्तान (India Vs Pakistan) को जंग में हराया था। 16 दिसंबर को पूरे देश में इसका जश्न मनाया जाता है और भारतीय सेना (Indian Army) के शौर्य और बलिदान को नमन किया जाता है। इस वक्त चीन के साथ सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने विजय दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया है।

भाजपा सांसद ने किया ट्वीट

भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने ट्वीट कर कहा है कि यह तस्वीर ऐतिहासिक है! जब हमारे वीर जवानों के शौर्य के आगे दुश्मन देश के 93000 सैनिकों के घुटने टेक दिये और एक नारी की इच्छाशक्ति ने विश्व का मानचित्र बदल दिया। प्रधानमंत्री जी और सेना प्रमुखों की मुस्कान में अमेरिका समर्थित पाक को हराने का आत्मविश्वास झलक रहा है।

यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वरुण गांधी के इस ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। @ashishhdi425795 यूजर ने लिखा कि सबूत तो नहीं मांगे गए थे उस वक्त! @nmishra92 यूजर ने लिखा कि उसके आगे की कहानी यह है कि सैनिकों के बलिदान को इंदिरा जी शिमला समझौते में मिट्टी में मिला दिया, 93000 सैनिकों के बदले अपने महज कुछ सैनिक नहीं छुड़ा सकीं। @mail2mrityu यूजर ने लिखा कि भारत को जब-जब मज़बूत PM मिला है पाक के मंसूबों पर पानी फिरा है, पहले इन्दिरा जी के समय और अब मोदी जी के समय।

@FarrukhMansur यूजर ने लिखा कि सर, आप बिन पेंदी का लोटा क्यों बने हुए हैं? कुछ साहस दिखाए और मन पसंद पार्टी में चले जाएं या कोई नया पार्टी का गठन करें। घुट-घुटकर जीना क्या जीना? @akh1248 यूजर ने लिखा कि एक नारी ने बिना समझौता किए सबको सम्मान के साथ वापस भेज दिया ये भी ऐतिहासिक है। जब भारतीय जवानों के किए कराए पर पानी फिर गया। @rangreje यूजर ने लिखा कि फिर भी कांग्रेस ने इस बात का ढिंडोरा नहीं पीटा और ना ही वोट मांगा, आपके तथाकथित विश्वगुरु यह साहसिक कार्य करते तो जीवन भर गिनाते रहते।

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने विजय दिवस पर भारतीय सेना के शौर्य के साथ ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व को भी याद किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “1971 में आज के ही दिन हमारी नेता श्रीमती इंदिरा गांधी के मजबूत नेतृत्व में दुनिया का नक्शा हमेशा के लिए बदल गया जब भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर और बांग्लादेश को आज़ादी दिलाकर नया इतिहास रच दिया। विजय दिवस पर हमारे बहादुर जवानों को हमारा सलाम।”