Meerut Viral Video: सिर के बाल को लेकर सभी लोग काफी संवेदनशील होते हैं। मर्द हो या और औरत सभी को अपने सिर के बाल की बहुत फिक्र होती है। बाल झड़ना शुरू हो जाए तो वे काफी परेशान हो जाते हैं। उपाय ढूंढने लगते हैं कि कैसे बालों का झड़ना जल्दी बंद हो और वे पहले की तरह हेल्दी हो जाएं।
ट्रीटमेंट या दवाई की तलाश में रहते हैं युवक
आजकल कम उम्र के युवकों में गंजेपन की शिकायत बढ़ गई है। वे 30 से कम की उम्र में ही बाल खोने लगते हैं। नतीजतन वो हमेशा किसी ना किसी ऐसे ट्रीटमेंट या दवाई की तलाश में रहते हैं, जिससे उनके बाल झड़ना बंद हो जाएं और उन्हें कम उम्र में आ गए गंजेपन से निजात मिले।
यह भी पढ़ें – बेटी की उम्र की लड़की के साथ अंकल ने कर दी ये गंदी हरकत, VIRAL VIDEO देख भड़के यूजर्स, कहा – इसे जल्दी जेल भेजो
ऐसे में जब उन्हें ऐसा कोई ट्रीटमेंट पता चलता है जिससे उनके बाल वापस आने की संभावना होती है तो वे तुरंत उसे आजमाने के लिए तैयार हो जाते हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में सैकड़ों की संख्या में युवक केवल इस एक खबर पर उमड़ पड़े कि मात्र 20 रुपये में उनके गंजेपन का सटीक इलाज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – बच्चे के नामकरण को लेकर पति-पत्नी में ठन गई, तलाक तक पहुंच गई बात, कोर्ट ने ऐसे सुलझाया पूरा मामला
दरअसल, बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें ये दावा किया गया था कि मात्र 20 रुपए में गंजेपन का सटीक इलाज किया जाएगा। वायरल वीडियो को जिसने भी देखा वो रविवार सुबह वायरल वीडियो में बताए गए एड्रेस पर इलाज के लिए पहुंच गया। नतीजतन मौके पर गंजे लोगों की भीड़ लग गई। अब उस भीड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दवा की तारीफ ही करते नजर आए लोग
वायरल वीडियो में लोग लाइन लगाकर इलाज के लिए खड़े दिख रहे हैं। वे अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इधर कुछ लोग सिर पर विशेष दवाई लगवाते दिख रहे हैं। कुछ लोग तो दवा की तारीफ ही करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, Jansatta.com स्वतंत्र रूप से वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
बता दें कि वायरल वीडियो जिसे देखकर लोगों की भीड़ उमड़ गई थी उसमें सलमान और अनीस नाम के दो युवक दिख रहे थे। दोनों मूल रूप से मेरठ के बिजनौर के रहने वाले हैं। सिर पर विशेष दवाई लगा कर बाल उगाने का दावा करने वाले सलमान और अनीस का कहना है कि उनका इलाज एक सफा है, यानी ‘God Gift’।
