लखनऊ के इकाना स्टेडियममें लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी के बीच मैच के दौरान क्रिकेटर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। दिग्गज खिलाड़ियों के बीच हुई गहमागहमी पर कई तरह की चर्चा हुई। अब इसमें यूपी पुलिस ने भी एंट्री कर दी है। यूपी पुलिस ने इस मसले पर मंगलवार की रात ट्वीट किया तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया।

विराट और गंभीर की बहस पर यूपी पुलिस ने ट्ववीट किया

विराट कोहली और गौतम गंभीर के विषय पर सोशल मीडिया पर कई तरह की हो रही चर्चा के बीच यूपी पुलिस ने चुटकी लेते हुए ट्वीट कर दिया। यूपी पुलिस ने ट्ववीट किया,’कोई भी मसला हमारे लिए विराट और गंभीर नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।’ आगे लिखा कि बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं लिए मजे

@theskindoctor13 नाम के एक यूजर ने पूछा- महोदय क्या मुफ्त मेडिकल जांच की भी व्यवस्था है? @maneeshpanday नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अपनी आदत से बाज नहीं आओगे, फिर लेट हो गए आप महाराज। @SMYogi___ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- जिस किसी स्टाफ़ ने यह ट्वीट निर्मित किया। उन्हें इक्कीस नहीं एक हज़ार एक तोपों की सलामी। @anuj19538847194 नाम के एक यूजर ने कहा,’गजब ट्वीट है, वैसे आप थोड़ा लेट हैं।

@gauravhalpura नाम के एक यूजर ने पूछा- महोदय जी, गंभीर पक्ष या विराट पक्ष में से किसी ने एफआईआर दर्ज कराई क्या? @Mogemmbo नाम के एक ट्विटर हैंडल से चुटकी लेते हुए लिखा गया,’जब आप मोदी जी के आपदा में अवसर ढूढ़ने के सुझाव को ज़्यादा गंभीरता से ले लें।’ @MitraPrakash5 नाम के एक यूजर ने कहा- लो, अब तो यूपी पुलिस भी मजे ले रही है। @deepmedia25 नाम के एक यूजर कहते हैं- ये क्रिएटिविटी की पराकाष्ठा है।

जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ में हुए मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच गरमा गरम बहस देखी गई। जिसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया। गौरतलब है कि कोहली और गंभीर दोनों पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि एलएसजी गेंदबाज नवीन पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।