यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे सुहेलदेव राष्ट्रीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हाल में ही बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने गए थे। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि चुनाव में तमाम वोट काटने वाले दल आते जाते रहते हैं। इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी की जनता ने बीजेपी को राज्य में फिर से सत्ता सौंपने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडागर्दी और जातिवाद के सहारे चुनाव मैदान में आ रही है। कांग्रेस और बसपा झूठ बोलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। मौर्य ने कहा कि यह सभी विपक्षी दल 2017 से लेकर अब तक थोड़ा भी आगे नहीं बढ़े हैं। इसलिए 2022 में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है।

लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्षी दलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त से बाहर है। यह इसलिए है क्योंकि मोदी ने भ्रष्टाचार के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता फिर कमल का फूल खिलाएगी।

LPG के दाम बढ़ने पर यूपी के डिप्टी सीएम से पूछा गया सवाल तो बोले – चलो हटो

गौरतलब है कि ओपी राजभर ने मुख्तार अंसारी से मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि था उनका और मुख्तार का राजनीतिक संबंध 19 साल पुराना है। उन्होंने मुख्तार अंसारी को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि अगर वह निर्दलीय भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे।

ओपी राजभर ने केशव प्रसाद मौर्य पर कसा तंज, बोले- उप माने चुप..

राजभर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार खुद कहती है कि मुकदमा दर्ज होना और अदालत से सजा का ऐलान होना दोनों अलग बातें हैं। कोर्ट जब तक ऐलान न कर दे तब तक किसी को अपराधी नहीं माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के एक विधायक पर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। जिसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज है उस पर बीजेपी ध्यान नहीं देती है। इनकी सरकार अपराधियों को केवल संरक्षण देती है।