अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव और श्रीराम मंदिर के निर्माण का जायजा लेने पहुंचे यूपी के सीएम योगी ने कहा कि इस बार राम की पैढ़ी में 9 लाख दीपक प्रज्वलित होंगे। दीपोत्सव के लिए सभी नौ लाख दिए अयोध्या में बन गए हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ से आज तक न्यूज़ चैनल की एंकर ने पूछा, विपक्ष लखीमपुर खीरी के मुद्दे को बार बार उठा रहा है? ऐसे में प्रियंका गांधी जहां भी जाती हैं आप उन्हें गिरफ्तार करवा देते हैं। उनको आप नेता बनाकर ही मानेंगे। इस सवाल पर सीएम ने कहा, हमने न किसी को गिरफ्तार करवाया है, और न ही कोई इस लायक है जिसे हम गिरफ्तार करेंगे। कानून के तहत उनको गिरफ्तार किया गया था।
सीएम ने कहा, हमने सरकार बनने के पहले दिन ही कहा था कि कानून से छेड़छाड़ करने की किसी को भी छूट नहीं है। हमारा जो संकल्प था उसे हमने पूरा किया है। आज यूपी में कानून व्यवस्था एक नजीर है। सीएम ने कहा, राज्य का कोई भी नौजवान आज दुनिया में पहचान का मोहताज नहीं है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, 2017 के पहले कोई भी व्यक्ति होटल में कमरा लेने जाता तो उसे दिक्कत होती थी। यूपी के विद्यार्थियों को दूसरे प्रदेशों में हेय दृष्टि से देखा जाता था। अब यह स्थिति नहीं है। सीएम योगी ने कहा, हमने यूपी में कई कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करके एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी है।
उन्होंने कहा, यहां पहले अपराधी को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता था, जगह-जगह सार्वजनिक संपत्तियों पर अपराधियों का कब्जा हो गया था। पहले पुलिस आगे और अपराधी उनके पीछे भागते थे। अब उत्तर प्रदेश से अपराधियों का पलायन हो गया है। एंकर ने पूछा, लखीमपुर खीरी पर अभी तक आपने जवाब नहीं दिया? आपका कोई भी मंत्री किसानों के घर नहीं गया?
इस पर सीएम योगी ने कहा कि दोनों ही घटनाएं गलत थीं। शासन ने उसके लिए एसआईटी गठित की है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद मंत्री के साथ और लोग भी जाएंगे लेकिन जनता की अदालत में उन सभी को एक्सपोज करने की आवश्यकता है। सीएम योगी ने लखीमपुर मामले में शासन निष्पक्ष कार्रवाई करेगा।