अमेठी पहुंची सांसद स्मृति ईरानी कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अमेठी का सर्वांगीण विकास किया है। इतना ही नहीं, अपने संबोधन और मीडिया से बातचीत के दौरान स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज भी कसा है।

मीडिया से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘पहले पांच साल अमेठी में मेरे बतौर सांसद के रूप में नहीं रहे लेकिन जब मैं यहां 2014 में उम्मीदवार बनकर आई थी, तब पीएम मोदी ने अमेठी में चुनाव की अंतिम रैली थी तो हमने कहा था कि अमेठी है तैयार, अबकी बार मोदी सरकार। 2019 में जनता ने मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया, इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्ति करती हूं।’

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जो पहले अमेठी के सांसद थे, वह विदेश घूमा करते थे लेकिन अमेठी में पासपोर्ट सेवा केंद्र मोदी सरकार ने बनाया। पत्रकार खुद खोजते थे कि वो दिल्ली में हैं कि इटली हैं या कहां घूम रहे हैं। वो अमेठी में एक बसअड्डा तक नहीं बना पाए, आज अमेठी को उड़ान योजना से जोड़ा गया है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सौम्य शाणडिल ने लिखा कि ‘किस तरह विमान का सुख लेगी अमेठी की जनता, मोदी जी ने तो हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाते-बैठाते ट्रेन में बैठने लायक भी नहीं छोड़े।’ पीके नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले एक स्मृति ईरानी नाम की महिला हुआ करती थी बीजेपी में, जो महंगाई पर हमेशा कांग्रेसी प्रधानमंत्री को घेरती थी, खरी खोटी सुनाती थी, चूड़ियां भेजती थी, सड़कों पर धरना प्रदर्शन करती थी। 2014 के बाद से वो महिला पता नहीं कहां गई।’

धर्मेन्द्र शर्मा ने लिखा कि ‘ये सिर्फ इतना बता दें कि अमेठी में ज्यादा विकास हुआ है या वाराणसी में?’ हेमेंद्र शर्मा ने लिखा कि ‘गैस का सिलेंडर लेकर धरना कब दे रही हैं या केवल चुनावी सिलेंडर था हाथों में।’ महेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनको राहुल का फोबिया हो गया है, कोई राहुल नाम का आम आदमी मिल जाय तो भी यह कुछ ना कुछ सुना कर ही जाएंगी।’

बता दे कि स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा,‘वह जो कर रहे थे, उसके बारे में उन्हें पता भी था। उन्हें मालूम था कि अमेठी की जनता में आक्रोश है। यही कारण है कि वह 2019 में केरल भाग लिए थे। नेहरू-गांधी खानदान ने हमेशा अमेठी का उपहास किया। यहां के लोगों के साथ छल किया।’