25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए योगी सरकार-02 के शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शायद ही कोई बीजेपी का बड़ा नेता ना पहुंचा हो लेकिन मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस कार्यक्रम में लखनऊ में मौजूद रहने के बावजूद भी शामिल नहीं हो पाई।

ट्वीट कर उमा भारती ने दी जानकारी: ट्वीट कर उमा भारती ने जानकारी दी कि “अधिकारियों की गलती की वजह से वह गलत रास्ते पर चली गईं, जिसके कारण उनकी गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई और वह स्टेडियम में नहीं पहुंच पाईं। उमार भारती ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें बुलावा भेजा गया था और जब वे स्टेडियम में नहीं पहुंच पाई तो उन्होंने टीवी पर ही शपथ ग्रहण कार्यक्राम को देखा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर लोग उमा भारती के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एमआर राय नाम के यूजर ने लिखा कि “कब तक आपकी अनदेखी करेगी, बीजेपी हमारे मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जी का अपमान बंद करे पार्टी।” जीतेन्द्र कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “जब एक पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाती है तो आम जनता के बारे में सोचिए हालात कितने मुश्किल हो गए हैं।”

राजेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि “आप झूठ बोल रहे हैं, आपको किसी ने कोई बुलावा नहीं भेजा होगा लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के लिए।” सरिता नाम के यूजर ने लिखा कि “2027 भी आएगा चिंता मत करिये , बीजेपी फिर से आमंत्रण देगी आपको।” सुदर्शन नाम के यूजर ने लिखा कि “मेरी संवेदना आपके साथ है और में आपकी निराशा समझ सकता हूं। मैं भी अक्सर जाम में फंसकर ऑफिस देर से पहुचता हूं। कभी घर देर से पहुचता हूं पर हमने कभी इसकी शिकायत नहीं की।”

केसी जैन नाम के यूजर ने लिखा कि “वो इसलिये आपको जाम में फंसाया गया, कहीं आप समारोह में शराब की दूकान की तरह पत्थर न फेंकने लगें।” मोहित कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि “एक जमाना ऐसा था तब आप दूसरों को भी सुलझा दिया करते थे किंतु वक्त की विडंबना देखो आज खुद उलझे हुए हो।”

नागेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “अब तो आम आदमी की परेशानी का कुछ एहसास हुआ होगा, जब उसे भी ऐसे ही रोजाना काम को जाते समय झेलना पड़ता है।” इलियास खान नाम के यूजर ने लिखा कि “आपको साइड लाइन कर दिया गया है, अभी तक आपकी समझ में नहीं आई ये बात।”