यूपी विधानसभा चुनाव के विषय पर हो रही एक चर्चा के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला और सपा नेता डॉ अजीज खान के बीच तीखी बहस हो गई। बीजेपी प्रवक्ता ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक तस्वीर दिखा कर निशाना साधा तो सपा नेता ने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर के जरिए पलटवार किया।
टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के शो ‘सवाल पब्लिक का’ मैं हो रही चर्चा के दौरान एंकर नाविका कुमार ने सपा नेता से योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर पूछा कि हमारी एक दर्शक आपसे पूछ रहे हैं कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री बनकर 5 साल मजे लूटे और अब उनकी तथाकथित अंतरात्मा जग गई है। जनता को बेवकूफ़ समझा है क्या? उनकी बेटी जो बीजेपी से सांसद हैं, वह इस्तीफा कब देंगी?
एंकर के सवाल पर सपा नेता ने कहा, ” उनकी बेटी का सवाल उनसे क्यों पूछा जाए? राजनीति में सदियों से बाप अलग दल में रहता है और बेटी अलग दल में रहती है। माधवराव सिंधिया को आप देखिए।” इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता मुलायम सिंह यादव और अखिलेश की एक तस्वीर दिखाने लगे। जिसमें अखिलेश गुस्से से मुलायम की ओर देख रहे हैं। इसको लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस होने लगी।
सपा नेता चिल्लाते हुए कहने लगे कि बीजेपी वालों से मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी के बारे में पूछिए, उन्हें नरेंद्र मोदी ने कहां लाकर खड़ा कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता ने उस तस्वीर को दिखा कर कहा कि आप लोग देखिए कि किस तरह से अखिलेश अपने पिता का अपमान कर रहे हैं। जिसके बाद सपा नेता केशव प्रसाद की वो तस्वीर दिखाने लगे जिसमें वह यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ स्टूल पर बैठे हुए हैं।
इस पर एंकर ने कहा कि यहां आप लोग मुद्दे से मत भटकिये। दोनों नेता एंकर की बात नहीं सुन रहे थे तो एंकर ने हाथ जोड़कर कहा कि आप में से जिसको भी यूपी जीतना होगा जीत लीजिएगा पर मुझे मेरा काम करने दीजिए। जानकारी के लिए बता दें कि योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ दी है। जबकि उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बदायूं से बीजेपी सांसद हैं।