समाचार चैनलों पर होने वाली डिबेट के दौरान कभी पार्टी प्रवक्ता दूसरी पार्टी के नेताओं से भिड़ जाते हैं तो कभी एंकर के साथ ही तू -तू मैं – मैं हो जाती है। एक ऐसी ही समसामयिक विषय पर हो रही डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा कांग्रेस नेता सुभ्रांश राय पर भड़क गए। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि मीडिया महंगाई पर चर्चा नहीं करती इसलिए कांग्रेस हार जाती है।

‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही बहस के दौरान कांग्रेस नेता ने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि यहां पर केवल धर्म विरोधी चीजें पढ़ाई जाती है। इस पर चुटकी लेते हुए एंकर ने कहा कि आम जनता को महंगाई का अंदाजा इसलिए नहीं लग रहा है क्योंकि मीडिया उस पर डिबेट नहीं कर रहा है। कांग्रेस नेता ने जवाब में कहा कि आप बता दीजिए कि महंगाई पर कितनी डिबेट की है?

एंकर ने बताया कि मैंने कल ही इस विषय पर चर्चा की थी लेकिन आपको दिखाई नहीं दिया होगा। आप इसलिए चुनाव हार जाते हैं क्योंकि मीडिया महंगाई पर चर्चा नहीं करता है। एंकर ने कांग्रेस नेता को सलाह दी कि वह मीडिया पर गोली चलाना बंद कर दें। इससे कुछ नहीं होगा बल्कि मेहनत करने से चुनाव में जीत हासिल होगी। उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि पब्लिक को महंगाई का अंदाजा तब लगेगा, जब मीडिया उस पर चर्चा करेगा।

उन्होंने आगे कांग्रेस नेता से सवाल किया कि ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी और केसीआर कैसे जीत गए? वहां की जनता को पता चल गया कि बीजेपी खराब है लेकिन आप के मामले में जनता को नहीं पता चल रहा। इसके पीछे का कारण है कि मीडिया जनता को महंगाई के विषय पर नहीं बता रही है। इस दौरान डिबेट में उपस्थित बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर चुटकी ली।

उन्होंने कहा कि इनके समय में तो जोड़ी मीडिया था। जो हर समय कहता था कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आ रहे हैं। आज मीडिया सवाल कर रही है तो उस पर ही उंगली उठा रहे हैं। इस दौरान सुशांत सिन्हा ने कहा, ‘कांग्रेस वाले किस मुंह से गोदी मीडिया कहते हैं, इनकी एक प्रवक्ता कुछ दिन पहले एंकरिंग कर रही थीं और बाद में चुनाव लड़ने आ गईं।