गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत दर्ज करने के पूरी जोर – आजमाइश करती नजर आ रही है। एक तरफ बीजेपी (BJP) का दावा है कि वह सत्ता में दोबारा से वापसी से करेगी तो वहीं विपक्षी दल भी कई वादों के साथ जीत का दावा ठोंक रहे हैं। ऐसे में टीवी चैनलों के पत्रकार चुनाव कवर करने के लिए गुजरात पहुंच रहे हैं। एक टीवी चैनल की पत्रकार ने सोशल मीडिया के जरिये बताया कि उनका गायब हुआ फ़ोन मिल गया। जिसपर लोग तरह – तरह के कमेंट करने लगे।

पत्रकार ने किया ऐसा ट्वीट

टाइम्स नाउ की पत्रकार पद्मजा जोशी ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह एक पटेल प्रतीक नाम के एक व्यक्ति से परिचय करवाते हुए कह रहीं हैं,”मैं अपना फ़ोन एक चाय की दुकान पर भूल गई थी लेकिन मेरा फ़ोन उन्होंने वापस कर दिया।” इसके बाद वह उस व्यक्ति से पूरी बात बताने को कहती हैं। व्यक्ति ने कहा कि,”अगर अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का मॉडल होता तो मैडम का डेढ़ लाख का फ़ोन गायब हो गया होता। यह गुजरात है, और मोदी का गुजरात मॉडल (Gujarat Model) है इसलिए मैडम का डेढ़ लाख का मोबाइल वापस मिल गया।”

पत्रकार ने कही ऐसी बात

व्यक्ति की बात पर हंसते हुए पत्रकार ने कहा कि पटेल जी ने फ़ोन लौटाने के बाद मुझे थोड़ा सा राजनीतिक सरगर्मी पर भी ज्ञान दे दिया। पत्रकार द्वारा शेयर किये गए वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने गुजरात मॉडल की तरफ की है तो वहीं कुछ लोग कटाक्ष भी करने में पीछे नहीं हैं।

लोगों के रिएक्शन

अभिनेता परेश रावल ने लिखा,”बिलकुल सही बात है।” पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कमेंट किया कि “मोदी का गुजरात मॉडल” पत्रकार को खोया हुआ 1.5 लाख का मोबाइल फोन वापस मिल गया। जोसफ नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया,”ये सब गुजरात का कल्चर, मूल्य और विश्वास है। जो कि गुजरात की सबसे अच्छी चीज़ है। अमित बंसल नाम के ट्विटर यूज़र द्वारा लिखा गया कि आपको बहुत बधाई, टेक्नोलॉजी के दौर में पत्रकारों के लिए फ़ोन लाइफलाइन है। गोविन्द नाम के यूज़र द्वारा लिखा गया,”भाई साहब के मुताबिक, दिल्ली वाले ‘चोर’ हैं।”

मनीष नाम के यूज़र द्वारा लिखा गया कि, “मैडम, 7साल पहले मेरा अहमदाबाद स्टेशन के वेटिंग रूम, जो एक तरह से काफी सुरक्षित मानी जाती है,वहां से 1.5 हजार का जूता गायब होने के बाद नही मिला तो आपकी 1.5 लाख का मोबाइल कैसे मिल गया, वो भी बाहर एक ऐसे जगह जहां सुरक्षा का कोई इंतजाम भी नही रहता। कहीं ये चुनाव कैंपेन का हिस्सा तो नहीं।”