उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित विंध्यवासिनी देवी धाम में जन्माष्टमी के दिन बिजली काट दी गयी थी। इसी दौरान वहां पर यूपी बीजेपी के प्रदेश महामंत्री को दर्शन करने आना था। उसी समय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल विंध्यवासिनी देवी धाम में लाइट न होने के कारण बीजेपी के जिला अध्यक्ष बिजली विभाग के अधिकारी को हड़काते हुए कहने लगे कि सस्पेंड होना है क्या?

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति बीजेपी जिला अध्यक्ष को मोबाइल देता है। जिसके बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष बिजली विभाग के अधिकारी से बात करते हुए कह रहे हैं कि, ‘ अरे भाई मां विंध्यवासिनी लाइट कट गई है, आज कृष्ण जन्माष्टमी है… और आज हमारे प्रदेश महामंत्री राठौर जी आए हुए हैं.. सस्पेंड होना है क्या? तत्काल लाइट दीजिए।’ बीजेपी नेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

सुमित कुमार नाम के एक फेसबुक यूजर ने यह वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किया है। सुमन सिंह रावत नाम के भी एक ट्विटर यूजर ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कितना आसान होता है एक अधिकारी को कहना कि सस्पेंड होना है क्या? आप दोनों की योग्यता में फर्क सभी जानते हैं। वहीं एक फेसबुक यूजर लिखते हैं कि हो सकता है बिजली में कोई फाल्ट आ गया हो इसकी वजह से लाइट कट गई होगी।

एक टि्वटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया कि बताइए योगी जी कि पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी भव्य तरीके से मनाने की मंशा है, यहां आज के ही दिन मां विंध्यवासिनी मंदिर की लाइट काट दी। वैसे अध्यक्ष जी ने समझाया अच्छा कि सस्पेंड होना है क्या?

मनीष पांडे नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बताइए मतलब जन्माष्टमी के दिन ही लाइट काट दी बिजली विभाग वालों ने, अध्यक्ष जी ने ठीक से समझा दिया कि सस्पेंड होना है क्या?

एक टि्वटर हैंडल से यह वीडियो शेयर करते हुए हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा गया कि खुद की आवाज नहीं निकल पा रही है और दूसरों को धमकी दे रहे हैं। @kamaltavi3 उनके ट्विटर यूजर इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखते हैं कि वाह यूपी सरकार… खुलेआम विकास की हकीकत बयां की जा रही है।