चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी नहीं चाहते थे कि प्रशांत किशोर कांग्रेस के साथ आएं। इस तरह के कई कयास लगाए जा रहे हैं। इन तमाम सवालों का जवाब देने के लिए प्रशांत किशोर हाल में ही एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देने पहुंचे थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दरअसल, न्यूज़ चैनल ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत कर रहे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस, पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के अलावा कई विषयों पर खुलकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह कांग्रेस का मतलब केवल गांधी परिवार समझते हैं। इसके साथ प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ कांग्रेस का मतलब कांग्रेस की अध्यक्ष, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस की महासचिव।

उन्होंने बताया कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने सबसे पहले गांधी परिवार से ही बात की थी। पत्रकार सौरभ द्विवेदी द्वारा प्रशांत किशोर से पूछा गया कि प्रियंका गांधी आपकी सबसे अच्छी दोस्त हैं? इसके जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, ‘वह मेरी कैसे अच्छी दोस्त हो सकती हैं, दोस्ती बराबरी के लोगों के साथ होती है और यह बहुत बड़े लोग हैं। हमारी क्या औकात है कि उनसे दोस्ती होगी।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हम बहुत व्यावहारिक लोग हैं और मैं गांधी परिवार (Gandhi Family) से दोस्ती की किस तरह से उम्मीद कर सकता हूं। प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरी कोई जरूरत उनको समझ में आई होगी इसलिए उन्होंने मुझसे बात की है। अगर मेरी जरूरत उनको ना होती तो कहां गांधी फैमिली और कहां पर प्रशांत किशोर। इस दौरान उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का एक किस्सा भी साझा किया।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर वह मुझे बुलाते हैं तो मैं उनसे मिलने जरूर जाऊंगा। प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विषय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चुटकी लेते हुए कहा कि जब मैं उनकी पार्टी में था तो उनके ज्यादा विधायक थे और अब कितने हैं।