सोशल मीडिया का इस्तेमाल किसी इंसान की काली करतूतों को जगजाहिर करने के लिए बहुत काम आता है। तेलंगाना का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जो इसी का उदाहरण है। दरअसल, एक बॉयज हॉस्टल में ड्यूटी करने वाले चौकीदार ने इतनी शराब पी ली कि वह नशे भंड हो गया और इसके बाद वह हॉस्टल के किचन में ही छात्रों के लिए बने खाने में पैर डालकर सो गया। जब छात्र खाना खाने के लिए पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए। नशे में धुत चौकीदार चावलों के भगौने में पैर डालकर पड़ा था।
अस्थाई गार्ड की यह घटिया हरकत
यह मामला राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल का है। जानकारी के मुताबिक, छात्रावास का अस्थाई सिक्योरिटी गार्ड रसोईघर में शराब पी रहा था और उसने इतनी शराब पी ली कि नशे में धुत हो गया और छात्रों के लिए बने चावल में पैर डालकर सो गया। किसी ने इस घटना की वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। अब यह वीडियो वायरल हो चुका है। बताया जा रहा है कि फूड कॉन्ट्रैक्टर से इस मामले की शिकायत की जा चुकी है।
सेना के जवान ने भूखी गाय को दे दिया अपना खाना, दिल को छू जाएगा वायरल वीडियो
वॉचमैन को नहीं रही अपनी सुध
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत वॉचमैन खाना बनाने वाली स्लिप के ऊपर लेटा हुआ है। उसका एक पैर चावल के उस बर्तन के अंदर है जो खाना हॉस्टल के छात्रों को परोसा जाना था। वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति को अपनी जरा भी सुध नहीं है। वह इस कदर नशे में है कि उसे ये नहीं पता कि वह कहां है और किस हालत में है। उसे यह तक नहीं पता था कि कोई उसका वीडियो भी बना रहा है। वॉचमैन को इस हालत में देखकर जिसने भी वीडियो बनाया उस शख्स ने कम से कम वॉचमैन की इस हरकत को जगजाहिर करने का काम किया।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वॉचमैन पर सनारेड्डी के कलेक्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट पी प्रवीण्या ने कार्रवाई की है। उस व्यक्ति को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
