समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहरों को संजोए रखने को लेकर एक पोस्ट किया गया। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनसे कई तरह के सवाल पूछते हुए चुटकी लेने लगे।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही यह बात : समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा सांची के बौद्ध स्तूप और बोधगया की महाबोधि मंदिर की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक धरोहरें हमारी सभ्यता, संस्कृति और गौरवमई इतिहास की संवाहक हैं, इन्हें संजोए रखना हम सभी का दायित्व है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे यह भी लिखा की विश्व धरोहर दिवस पर सांची के बौद्ध स्तूप, महाबोधि मंदिर बोधगया बिहार सहित देश के सभी अनमोल धरोहरों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का प्रण लें। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा किए गए इस ट्वीट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे सवाल किया कि क्या हाल-चाल है मौर्य जी आपका? आजकल तो आप का कुछ पता ही नहीं चल रहा है।
यूजर्स ने यूं ली चुटकी : सुभाष नाम के एक टि्वटर हैंडल से चुटकी लेते हुए कमेंट किया गया कि आप की राजनीतिक धरोहर तो लूट ली गई है, अब यह बताओ कि बीजेपी और आरएसएस को कब डस रहे हो? और अगर आपके अंदर जरा सी भी गैरत है तो अपनी बेटी संघमित्रा का बीजेपी से इस्तीफा कराओ। वीके सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘ वैसे तो आपके मुंह से यह सब बातें शोभा नहीं देती लेकिन जब भी लिख ही दिए हो तो यह भी बता दो कि हमारी धरोहरों को किससे खतरा है।
सूरज नाम के एक यूजर कमेंट करते हैं कि आप का प्रण असत्य है क्योंकि अभी हाल में ही आपने प्रण लिया था कि अखिलेश को सीएम बनाएंगे और योगी जी को वापस मठ भेजेंगे। निरंजन नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ क्या मौर्या जी बीजेपी को गंगा में डूबने का अभियान छोड़ दिए क्या?’ सुजीत कुमार नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि बौद्धों का अंत किसने किया है यह तो आपको पता ही होगा? उसके बाद भी आप उन जैसे लोगों का साथ दे रहे हैं। आप जैसे लोगों ने ही अपनी कौम को धोखा दिया था।