समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। उन्होंने रायबरेली में एक ऐसा नारा दिया, जिसको लेकर उन पर एफआईआर दर्ज करा दी गई। अब बसपा प्रमुख मायावती ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा प्रहार करते हुए ट्ववीट किया। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी स्वामी प्रसाद मौर्य को ट्रोल कर रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया ऐसा नारा
स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में एक कार्यक्रम के दौरान मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए जय श्री राम नारे को दोहरा दिया।इस को लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और स्वामी प्रसाद मौर्य एकआईआर करा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब मायावती ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मायवती ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयान पर मायावती ने तीखा हमला बोला है। मायावती ने कहा, ‘सपा प्रमुख की मौजूदगी में लगाए ‘मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए जय श्रीराम नारे को लेकर रामचरित मानस विवाद वाले सपा नेता पर मुकदमा होने की खबर आज सुर्खि़यों में है। वास्तव में यूपी के विकास और जनहित के बजाय जातिवादी द्वेष और अनर्गल मुद्दों की राजनीति करना सपा का स्वभाव रहा है।’
इसके साथ उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का नाम लेते हुए लिखा कि यह हकीकत लोगों के सामने पूरी तरह आती रही है कि वर्ष 1993 में कांशीराम जी ने सपा-बसपा गठबंधन मिशनरी भावना के तहत बनाई थी लेकिन मुलायम सिंह यादव के गठबंधन का सीएम बनने के बावजूद उनकी नीयत पाक-साफ न होकर बसपा को बदनाम करने व दलित उत्पीड़न को जारी रखने की रही।
मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा,’इसी क्रम में उस दौरान अयोध्या, श्रीराम मन्दिर व अपरकास्ट समाज आदि से सम्बंधित जिन नारों को प्रचारित किया गया था वे बीएसपी को बदनाम करने की सपा की शरारत और सोची-समझी साजिश थी। ऐसे में सपा की ऐसी हरकतों से खासकर दलितों, अन्य पिछड़ों व मुस्लिम समाज को सावधान रहने की सख्त जरूरत है।’
महंत राजू दास ने बोला हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य पर महंत राजू दास ने निशाना साधते हुए कहा कि फिर से तुम्हारा इलाज करना पड़ेगा। @Shubham_fd नाम के एक यूजर ने कहा कि अखिलेश यादव जी आप राजनीति की सबसे बड़ी गलती कर रहे हैं। आपका हाल कांग्रेस जैसा होना तय हो गया है। भगवान श्री राम जी के लिए ऐसे नारे लगाकर आप अपना अहित ख़ुद कर रहे हैं। राम जी हमारे लिये सब कुछ हैं। @ParmindarAmba नाम के एक यूजर ने लिखा- इस समय इसी तरह की राजनीति की जरुरत है।