समाजवादी पार्टी (SP) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) एक बार फिर चर्चा में हैं। रामचरितमानस (Ramcharitmanas) की प्रतियां जलाने के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज हो गया है, 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है। उधर तमाम विवाद के बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने एक तरीके से उनका प्रमोशन भी कर दिया है और पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है।
कौन हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?
स्वामी प्रसाद मौर्य मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के चकवड़ गांव के रहने वाले हैं, जो कुंडा तहसील में आता है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ और एमए की डिग्री हासिल करने वाले मौर्य ने साल 1980 में स्टूडेंट यूनियन की पॉलिटिक्स से राजनीति में कदम रखा था। जून 1981 से 1989 तक युवा लोकदल की प्रदेश कार्यसमिति में महामंत्री रहे।
80 के दशक में पहली बार डलमऊ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे, जो अब ऊंचाहार सीट के नाम से जाना जाता है। इस चुनाव में मौर्य को मुंह की खानी पड़ी। स्वामी प्रसाद मौर्य साल 1991 से 95 तक जनता दल में रहे। साल 1993 में मायावती जब पहली बार उत्तर प्रदेश की सीएम बनीं, तो मौर्य बसपा में शामिल हो गए और साल 1996 में डलमऊ सीट से पहली बार विधायक बने। 2002 में फिर इसी सीट से जीते और मायावती सरकार में मंत्री बने।
कभी मायावती के दाहिने हाथ माने जाते थे
बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) में स्वामी प्रसाद मौर्य की ताकत बढ़ती गई और एक तरीके से मायावती के बाद नंबर दो की स्थिति में आ गए। साल 2007 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बावजूद मायावती ने मौर्य को कैबिनेट मंत्री बनाया। 2009 में कुशीनगर की पडरौना सीट पर उपचुनाव में फिर जीते और अब तक लगातार तीन बार इसी सीट से जीत चुके हैं।
BSP छोड़ बीजेपी में आए और मंत्री बने
साल 2016 में मायावती से खटपट के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा को अलविदा कह दिया और भाजपा में शामिल हो गए। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बने। हालांकि 2022 के चुनाव से ठीक पहले बीजेपी का साथ छोड़ दिया और सपा का दामन थाम लिया था।
कितनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं स्वामी प्रसाद मौर्य?
स्वामी प्रसाद मौर्य 4 करोड़ रुपये से ज्यादा (4,16,07,390) की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। उन पर कोई कर्ज नहीं है। साल 2022 के चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी पर नजर डालें तो स्वामी प्रसाद मौर्य से ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी के पास है। मौर्य ने बताया था कि उनके पास कुल 42,19,054 की चल संपत्ति है तो पत्नी के पास 54,67,836 की चल संपत्ति है। इसी तरह मौर्या के पास 1,52,20,500 की अचल संपत्ति और उनकी पत्नी के पास 1,67,00,000 की अचल संपत्ति है।
मौर्य के पास कोई गाड़ी नहीं, पत्नी के पास फॉर्च्यूनर
स्वामी प्रसाद मौर्य के पास खुद की अपनी कोई गाड़ी नहीं है, जबकि उनकी पत्नी के नाम पर एक फॉर्च्यनर है। मौर्य की पत्नी के पास करीब साढ़े सात लाख के सोने के गहने हैं। जबकि खुद मौर्य के पास करीब 30000 की ज्वेलरी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पत्नी के पास 4 हथियार
स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पत्नी दोनों हथियारों के शौकीन हैं। पति-पत्नी दोनों के नाम पर कुल 4 हथियार हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या के पास एक रिवाल्वर और एक राइफल है तो उनकी पत्नी के नाम पर भी एक रिवॉल्वर और एक राइफल है। स्वामी प्रसाद मौर्या के पास पैतृक गांव चकवड़ में संपत्ति है। जबकि लखनऊ के गोमतीनगर में एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग और गाजियाबाद में भी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है। उनकी पत्नी के नाम पर महाराजगंज व ऊंचाहार में प्रॉपर्टीज हैं।