उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर एक समाचार चैनल पर डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा ने बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला से पूछा कि जो राकेश टिकैत बक्कल उतार देने से नीचे बात नहीं करते थे, वह बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहें? इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने जवाब दिया।

दरअसल यह डिबेट टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। इस दौरान ही एंकर ने पूनावाला से पूछा – ऐसा क्या हो गया जो राकेश टिकैत बीजेपी के खिलाफ नहीं बोल रहे हैं और नरेश टिकैत आपके सुर में बोल रहे हैं? शहजाद पूनावाला ने इस सवाल का जवाब न देकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के अन्न संकल्प की बात करने लगे।

पूनावाला ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जो लोग कल गन चलाने की बात करते थे आज वह अन्न संकल्प ले रहे हैं। इसके साथ उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई सूची का जिक्र कर कहा कि इन्होंने केवल अपराधियों को टिकट दिया है। पूनावाला ने एंकर के सवाल पर लौटते हुए कहा कि हमने किसानों के लिए काम किया है इसलिए हमारी तारीफ हो रही है।

इस दौरान वह अपनी सरकार में किसानों के लिए किए गए काम के आंकड़े बताने लगे। पूनावाला ने कहा कि आज हमने करोड़ों किसानों को जो फायदा पहुंचाया है, उसकी वजह से सभी कह रहे हैं कि किसानों का असली हितैषी वही हो सकता है जो स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू किया हो। इस पर एंकर ने सवाल पूछा कि फिर आपके मंत्री संजीव बालियान किसान नेता नरेश टिकैत को मनाने क्यों गए थे?

पूनावाला ने बताया कि नरेश टिकैत की सर्जरी हुई है इसलिए उनसे मिलने गए थे। जानकारी के लिए बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर किसानों के नाम पर अब सियासत शुरू हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सोमवार को अन्न संकल्प लिया। इसके साथ उन्होंने किसानों से मिलकर बीजेपी को हराने का प्रण लिया। वहीं नरेश टिकैत और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की मुलाकात में भी सियासी गर्मी बढ़ा दी है।