Basti Lightning Viral Video: देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के वजह से आम जनजीवन पर असर पड़ा है। कई जगह बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, कई जगह आकाशीय बिजली गिरने से हताहत की भी सूचना है। इस बीच उत्तर प्रदेश के बस्ती का एक डराने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आकाशीय बिजली गिरने की घटना रिकॉर्ड हुई है, जिसे देख हर कोई हैरान है।

घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई

वीडियो बस्ती के किसान डिग्री कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां बीते दिनों मैदान में छात्र बारिश होने के बावजूद कबड्डी खेल रहे थे। खतरे से अंजान छात्र खेलने में व्यस्त थे। इसी बीच अचानक तेज आवाज से साथ बिजली गिरी, जिससे छात्रों में हड़कंप मच गया, वो जान बचाने को सुरक्षित स्थान की ओर दौड़े। गनीमत रही कि घटना में किसी तरह की हताहत नहीं हुई।

‘सब बह गया, मैं जी कर क्या करूं…’, फसल डूबा देख रो पड़े बुजुर्ग किसान, जान देने की करने लगे कोशिश, बेबसी का Viral Video देख भर आएंगी आंखें

आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स को सकते में ला दिया है। उन्होंने वीडियो पर साफ तौर पर हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। साथ ही यह भी सुझाव दिया है कि बारिश के वक्त ऐसे खुले मैदान में जाने से बचना चाहिए चूंकि इस वक्त आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहता है।

गौरतलब है कि यूपी विभिन्न जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश की वजह से आम लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानी हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश होगी। बारिश के मद्देनजर विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, तीन सितंबर के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है।

सात साल की बच्ची पर आवारा कुत्तों ने किया अटैक, झपट्टा मारकर गिराया नीचे और नोच डाला पूरा शरीर, Viral Video पर छिड़ी बहस

हिंदुस्तान की रिपोर्च के अनुसार बीतें 24 घंटों में यूपी में मॉनसून सामान्य रहा। इस दौरान पूर्वी यूपी के कहीं-कहीं और पश्चिमी यूपी के कुछ जहगों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। लखनऊ स्थित मौसम विभाग के अनुसार 31 अगस्त को पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ही बारिश होगी।

वहीं, 1 सितंबर को पूरे उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। वैज्ञानिकों ने सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद 2 सितंबर को भी झमाझम बारिश की उम्मीद जताई है।