माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘पोषण के माध्यम से सशक्तिकरण: नए भारत की महिलाओं का जश्न’ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया। बिल गेट्स केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ खिचड़ी में तड़का लगाते हुए दिखाई दिए।
स्मृति ईरानी के साथ बिल गेट्स ने खिचड़ी में लगाया तड़का
स्मृति ईरानी ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से बिल गेट्स के साथ खिचड़ी बनाने वाला वीडियो शेयर किया है। वहीं, बिल गेट्स ने कहा कि भारत डेटा और निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने के साथ पोषण 2.0 के माध्यम से महिलाओं और बच्चों के लिए स्वस्थ भविष्य की दिशा में मजबूती से प्रगति कर रहा है। वे इस कार्यक्रम में दो अद्भुत प्रशासकों, एमी जोसेफ और लक्ष्मी प्रिया से भी मिले, जो पोषण परिणामों को बेहतर बनाने में मदद कर रही हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
@SarveshMishra_ नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- तड़का मारने के लिए चूल्हा जलाना महंगा कर दिया है आपकी सरकार ने , कोई फर्क तो पड़ता नही होगा आप लोगों। खैर देश जलाने वाले लोगों को चूल्हा जलाने से क्या मतलब। @iam_AliSabir नाम के एक ट्विटर हैंडल से कटाक्ष करते हुए लिखा गया,’पोषण के नाम पर शोषण करने वाली स्मृति ईरानी जी की सरकार महंगाई भरे एलपीजी पर कम से कम तड़के वाली खिचड़ी तो बना ले रही हैं। @NaveenGurja नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि सही बात है, अब गैस का इस्तेमाल पैसे वाले ही कर सकते हैं।
@beVocal_India नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- खिचड़ी में तड़का 1100 रुपये वाले सिलिंडर पर लग रहा है या 50 रुपये कम पर ही काम चल गया? @SureshV16877612 नाम के एक यूजर ने मजा लेते हुए लिखा कि मैडम इन्हें सिलेंडर के दाम बता दीजिये। @bundelkhandjan1 नाम के एक यूजर लिखते हैं,’LPG फ्री का ही होगा? @premjip66288022 नाम के के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि बेचारे ने कभी पानी का ग्लास भी नहीं उठाया होगा और आपने खाना बनवा लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि होली से पहले सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिया है। घरेलू बाजार में बुधवार (1 मार्च, 2023) की सुबह रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। कॉमर्शियल सिलेंडर आज से 350.50 रुपये महंगा हो गया है।