कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने सदन में उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) का जिक्र कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कई गंभीर आरोप लगाए। इन्होने कहा कि सरकार जनता के बजाय गौतम अडानी के साथ खड़ी है। राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने सदन में पलटवार किया। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर कई तरह के आरोप लगते हुए हमला बोला। उनके वीडियो पर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं।
स्मृति ईरानी राहुल गांधी पर बोला हमला
द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी के हमले को लेकर पलटवार करते हुए कहा,”1981 में एक फाउंडेशन ने अमेठी में 40 एकड़ की जमीन ली। वहां पर कहा गया कि हम अमेठी की जनता के लिए मेडिकल कॉलेज बना देंगे। 623 रुपये किराया दिया गया। उस जमीन पर परिवार ने अपने लिए गेस्टहाउस बनवा लिया। अमेठी के 40 एकड़ जमीन का किराया 623 रुपये कैसे, ये तो जादू है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि आज एक सज्जन जिन्हें अमेठी ने मैजिक दिखाया और 4 विधानसभा सीट पर जिनकी जमानत जब्त हुई, उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष किया।
गांधी परिवार निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी में एक फैक्टरी के लिए जमीन ली गई और अचानक यह जमीन फाउंडेशन को दी गई। परिवार ने बाद में जमीन खाली नहीं की। किसान अदालत जाता है और जमीन खाली करने का आदेश लाता है। आज भी वो जमीन पर बैठे हुए हैं। आज ये गरीब की बात करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर बरसते हुए कहा,”मोदी जी ने संकल्प किया है इसलिए वह कीमत चुकाते हैं।”
लोगों के रिएक्शन
@AshishMishra_1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया- आज सरकार आपकी है चुनौती दे कर कहता हूं, अगर आपके आरोपों में 1% भी सच्चाई है तो तीन दशकों बाद पूर्ण बहुमत से सरकार है आपकी। जांच करो और बाबा जी का बुलडोजर भी है, चलाओ जनता को न्याय दिलाओ अन्यथा गौरीगंज गोपालापुर में बन रहे, आपके आलीशान महल और कार्यालय पर कार्यवाही जरूर होगी वक्त पर। @AshwaniPaliwal9 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”महिलाओं के उत्पीड़न ,शोषण जैसे मुद्दों पर चुप्पी और महंगाई पर मौन व्रत धारण करने वाली मंत्री महोदया, राहुल गांधी को जवाब देने को तुरंत आ जाती हैं मैदान में।”
@HarishMahendru नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया- योगी आदित्यनाथ जी ने इस अवैध गैस्ट हाऊस पर अभी तक बुलडोजर क्यों नहीं चलाया? @Sanju_Goyal01 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”राहुल जी की तरह तनिक आप भी उस अस्पताल की फ़ोटो दिखाइएगा ज़रा?” @AHESANALISUNAS1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया कि 9 सालों से सत्ता का सुख भोग रहे हो, गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार किया है तो बाहर क्यों हैं? @Deepak31928852 नाम के एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा- आपको 1981 की बात याद है लेकिन 2012/2013की बात याद नही? जब गैस को सड़क पर धरना दे रही थी। उस के बारे कुछ बोल दिया होता है।