मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan) 2023 का समापन हो गया है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के साथ कई केंद्रीय मंत्री शामिल हुए थे। इसी बीच इस कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
वायरल तस्वीर में क्या है?
वायरल हो रही तस्वीर में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) और शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सूट बूट में दिखाई दे रहे हैं। शिवराज सूट-बूट में कम ही देखे जाते हैं। इसलिए उनकी यह फोटो कई लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
इस तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर @iamkalamveer ने लिखा कि आपका भी जलवा गजब है सर। @Prashan41478656 यूजर ने लिखा कि सबसे अहम शिवराज कल भी प्रमुख थे, आज भी हैं।
बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन 2023 में सोमवार को उद्घाटन समारोह के दौरान फैली अव्यवस्था जिसकी वजह से आधे से ज़्यादा प्रवासियों को समारोह स्थल के अंदर जाने नहीं दिया गया। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माफी मांगते हुए कहा है कि मैं दोनों हाथ जोड़कर आपसे माफ़ी माँगता हूँ। अगर कोई असुविधा हुई है तो मैं दोनों हाथ जोड़कर आपसे माफ़ी माँगता हूँ।”
प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर में हुआ और इसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे। पीएम मोदी की अगवानी के लिए सीएम शिवराज भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। वहां वह कुर्ता-पायजामे में ही दिखे थे।