फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathan) को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच क़तर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के फाइनल में दीपिका पादुकोण फीफा ट्रॉफी को रिवील करने पहुंची थीं। वहीं, बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी मैच देखने पहुंचें। जिसके बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘पठान’ एक्ट्रेस की फोटो वायरल (Viral photo) होने लगी। उनकी तस्वीर शेयर कर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) उनकी आने वाली फिल्म ‘पठान’ को ट्रोल (Troll) कर रहे लोगों पर कटाक्ष किया है।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फोटो वायरल

दीपिका पादुकोण ‘बेशर्म रंग…’ (Besharam Rang Song Controversy) गाने को लेकर कई तरह के विवाद खड़े किये हैं। इन सब कंट्रोवर्सी के बीच दीपिका और शाहरुख़ फीफा वर्ल्ड कप-2022 का फाइनल देखने पहुंचें। ब्लैक कलर के बूट, ड्रेस और ब्राउन कलर की जैकट पहने हुए दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। वहीं, शाहरुख़ की भी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है।

कांग्रेस नेता ने कही यह बात

कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने अपने ट्विटर अकॉउंट से दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर कर लिखा कि,”तुम दीपिका पादुकोण के बारे में ज़ूम कर कर के उनके चरित्र को पूरे भारत में बदनाम करने में लगे हो और दीपिका देश का नाम दुनिया में रोशन कर रही हैं। लोगों की इंसानियत मर चुकी है आप सोचो हमारी बहन बेटी के बारे में कोई दिन भर ऐसे चरित्र को बदनाम करें कैसा होगा बहुत दुखद है।”

लोगों के रिएक्शन

पत्रकार रोहिणी सिंह ने कमेंट किया कि दुनिया भारत को दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान के नाम से जानती है, नरोत्तम मिश्रा के नाम से नहीं। पूर्व IAS सूर्यप्रताप सिंह ने लिखा,”भारत की बेटी,दीपिका पादुकोण अंधभक्तों को चिढ़ाते हुए।” पत्रकार राजेश शाहू ने लिखा कि भारत की बेटी…दुनिया सबसे बड़े इवेंट में बुला रही और हम विरोध कर रहे। पत्रकार पुनीत कुमार सिंह ने सवाल किया कि नरोत्तम मिश्रा जी का इसपर कोई बयान आएगा?

जानकारी के लिए बता दें कि 18 दिसंबर को कतर के लुसैल स्टेडियम में फीफा विश्वकप का फाइनल खेला गया। इस मैच में अर्जेंटीना (Argentina) ने फ्रांस (France) को 4-2 से हराकर विश्वकप अपने नाम कर लिया। इस बीच शाहरुख और दीपिका अपनी फिल्म का पठान का प्रमोशन करने पहुंचे थे।