बिहार सरकार में उद्योग मंत्री रहे शहनाज हुसैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, नीतीश कुमार ने बीजेपी का हाथ छोड़कर आरजेडी का दामन थाम लिया। जिसके बाद शहनवाज हुसैन उद्योग मंत्री नहीं रहे। इसी को लेकर उन्होंने एक बयान दिया। जिस पर लोग जमकर मजा ले रहे हैं।
शाहनवाज हुसैन ने कही ऐसी बात
शाहनवाज हुसैन दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे। जहां उनसे बिहार के सियासी माहौल पर कई तरह के सवाल पूछे जा रहे थे। इस बीच उन्होंने कहा, ‘ मैंने टेकऑफ किया था, बिहार के उद्योग मंत्री के तौर पर और जब लैंड किया तो पता चला कि मैं उद्योग मंत्री ही नहीं हूं। सरकार बदल गई है।’ इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जनता, बिहार के युवाओं से और बिहार की उम्मीद के साथ विश्वासघात किया है।
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
भीम यादव नाम के टि्वटर यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि टेक ऑफ किया तो मंत्री थे, लैंड किया तो अग्निवीर हो गए। देश सेवा जारी रहेगी। एक ही मौर्या नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा – खेला हो गया है। सुरेश यादव नाम के एक टि्वटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ नीतीश कुमार जी ने शाहनवाज हुसैन के साथ बहुत अन्याय किया, बेचारे को कुछ दिन तो और मंत्री बने रहने देना चाहिए था। इसके लिए कुछ दिन तो विधायकों को गोवा या गुवाहाटी भेज देते।’
सोमिल नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि ये तो बेचारे मंत्री जी के साथ धोखा हो गया। बच्चा यादव लिखते हैं, ‘आपकी पीड़ा हम लोग बहुत अच्छे से समझ सकते हैं मंत्री जी, अग्निवीर बनने की बधाई।’ सचिन कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा – हालात बदल रही है और कुछ ही वक्त में पूरे जज्बात बदल दिए। प्रदीप कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि मंत्री जी अग्निवीर बन गए हैं आप, मिठाई बांट लीजिए।’
नीतीश कुमार ने छोड़ा एनडीए गठबंधन का साथ
नीतीश कुमार ने एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ने के बाद आरएलडी नेता तेजस्वी यादव के साथ चले गए। उन्होंने 9 अगस्त को इस्तीफा दिया और 10 अगस्त को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं, वहीं तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने। गौरतलब है कि नीतीश कुमार सबसे पहले 2000 में 7 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे, जीत के बाद 22 साल के सफर में वह अब तक 6 बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं।