समुद्र किनारे मां-बेटी बैठी हुईं थीं, इस बीच तेज लहर आई और फिर जो हुआ वह देखकर रूह कांप जाएगी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जाता है कि आग-पानी और हवा के साथ मजाक नहीं किया जाना चाहिए। समुद्र की लहरों के साथ तो बिल्कुल खेलना नहीं चाहिए। किसी को नहीं पता होता कि अगले पल क्या हो जाए। इसके बाद भी लोग खतरा मोल लेते हैं। कई बार तो ऐसी लापरवाही जान पर बन आती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखने के बाद आपकी भी आंखें खुल सकती हैं। यह मंजर देखने के बाद लोग सहम जा रहे हैं, हमारी सलाह है कि लोग कमजोर दिवाले यह वीडियो न देखें।

दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि समुद्र किनारे बीच पर कई लोग बैठे हैं, हालांकि मां और बेटी तट के बेहद करीब एक-दूसरे के करीब बैठकर मौसम का मजा ले रही हैं। इसी बीच एक तेज लहर आती है, लहर उनके ऊपर से होकर आगे तक जाती है। इसके बाद देखते ही देखते मां-बेटी अपनी जगह से खिसकने लगती हैं, और फिर वे तेज लहर के साथ बहने लगती हैं। थोड़ी ही देर में वे समुद्र की लहरों में समाने लगती हैं। वे बार-बार लहर से बाहर निकलने की कोशिश करती हैं औऱ फिर पानी में समाने लगती हैं। वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो बना रहे हैं। यह वीडियो देखने के बाद आपकी भी धड़कनें बढ़ सकती हैं, मां-बेटी का मौत से सामना हो जाता है।

चंद मिनटों में मां-बेटी का हुआ मौत से सामना

मां-बेटी दोनों तेज लहरों के साथ बहने लगीं, दोनों जिंदगी की जंग लड़ रही थीं। वे जान बचाने के लिए गुहार लगाने लगीं। पास में बैठे लोग बेबस नजर आए। आखिर में लहर ने जब दोबारा उन्हें फेंका तो किसी भी तरह लोगों ने उनकी जान बचाई। यूजर इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि दोनों सोच रहे होंगे कि इस बार बस बच जाएं फिर कभी लाइफ में ऐसी गलती नहीं करेंगे।

Sick dog spends 2 years beside owner grave: शख्स ने बताया कि 2022 में कुत्ते के मालिक की मौत हो गई थी। तब से वह मालिक के कब्र के पास ही बैठा रहता है, उसे त्वचा रोग हो गया, पैर से अपंग हो गया मगर फिर भी वह वहीं बैठा रहा। यहां पढ़ें पूरी खबर-

देखें वायरल वीडियो-