अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद लाखों लोग अपना वतन छोड़ने को तैयार हैं। अपनी सरजमीं को छोड़कर वहां के लोग अलग-अलग देशों में भाग रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान का प्रेम तालिबान के लिए दिखाई दे रहा है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि गुलामी की जंजीर को तोड़कर तालिबान अपने देश में पहुंच गया है।

इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर हो रही है एक न्यूज़ चैनल में डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक कमर सीमा से कहा कि हमारे दिल्ली के कनॉट प्लेस की दुकानों के बराबर पूरे पाकिस्तान की इकोनॉमी है। साथ ही उन्होंने कहा कि आपकी अर्थव्यवस्था तो गधों से चलती है। न्यूज़ 18 इंडिया के शो आर – पार में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक कमर सीमा पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने पाकिस्तान की इकोनॉमी का मजा लेते हुए कहा कि, ‘ यह अपना नहीं देखते हैं कि इनकी इकोनॉमी आईसीयू में पड़ी हुई है… जहां तक हमारा सवाल है न… मेरे घर के पास ही कनॉट प्लेस है… ये कनॉट प्लेस की दुकानें.. यहां की फैक्ट्री की इकोनॉमी मिला ले तो पूरे पाकिस्तान की इकोनॉमी के बराबर हो जाएगी।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ में छपा था कि पाकिस्तान को अपनी अर्थव्यवस्था चलाने के लिए गधों पर निर्भर होना पड़ता है। इस दौरान कमर चीमा उनको टोकने लगे तो संबित पात्रा ने कहा कि मैं आपके बीच में नहीं बोला तो आप बिल्कुल भी मत बोलिए। एंकर अमीश देवगन ने भी कमर सीमा को चुप रहने की सलाह देते हुए कहा कि, ‘ अरे पाकिस्तान के गधों की बात हो रही है तो जरा सुन लीजिए।’

इस डिबेट के वीडियो पर कुछ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। @vishnuP637780 टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि संबित जी का मुकाबला नहीं कर पाओगे चीमा जी ,,संबित जी हमारे सच्चे राष्ट्रभक्त है जो कहते हैं बिल्कुल सत्य कहते हैं…और झूठे लोग इनकी सच्चाई को हज़म नहीं कर पाते हैं। एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखते हैं कि अगर भारतीय मीडिया इतनी ही राष्ट्रभक्त है तो फिर पाकिस्तान के प्रवक्ताओं को अपनी डिबेट्स पर क्यों आमंत्रित करते हैं?