समाचार चैनलों पर होने वाली डिबेट में अक्सर ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया एक दूसरे से उलझते नजर आते हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर न्यूज़ 18 इंडिया के शो ‘आर – पार’ में डिबेट हो रही थी। जिसमें अनुराग भदौरिया ने संबित पात्रा से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर सवाल पूछा तो बीजेपी प्रवक्ता बिफर पड़े।
इस शो के दौरान एंकर अमीश देवगन ने सपा प्रवक्ता से पूछा कि हिंदू और हिंदुत्व वाली डिबेट में आप कहां खड़े हैं? इस सवाल का जवाब देने के बजाय अनुराग भदौरिया कहने लगे कि कितने शर्म की बात है कि बीजेपी के प्रवक्ता को पीएम नरेंद्र मोदी के दादा का नाम नहीं पता है। इन्हें शर्म आनी चाहिए, मैं बता देता हूं कि उनके दादा का नाम दामोदरदास मूलचंद है।
भदौरिया ने कहा कि आपको सैफई, मुलायम सिंह यादव का नाम याद रहता है लेकिन अपने पीएम के दादा का नाम नहीं याद रहता क्योंकि आपको केवल सत्ता से मतलब है, दूसरों के घरों में झांकते रहते हो। संबित पात्रा ने इसके जवाब में कहा – अनुराग भदौरिया सही कह रहे हैं कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दादा का नाम नहीं जानते हैं क्योंकि उनके दादाजी कोई राजीव गांधी नहीं थे।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संबित पात्रा ने कहा कि उनके दादाजी जवाहरलाल नेहरू नहीं थे और न ही उनके पिताजी मुलायम सिंह यादव की तरह कोई बड़े नेता थे। वह साधारण परिवार से हैं, अमिश देवगन के दादा का नाम क्या है। यह किसी को पता नहीं होगा क्योंकि हम सब आम घरों से आए हैं।
पात्रा ने कहा कि लेकिन राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव के दादा – नाना का नाम हम सब जानते हैं क्योंकि यह लोग साधारण घरों से नहीं आए हैं, यह सब राजवंश से आए हैं। उन्होंने कहा कि जब साधारण परिवारों से कोई निकलकर प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनता है तो यह जनता की जीत होती है। दादा-दादी महत्वपूर्ण तभी होते हैं जब शहजादे निकलते हैं।
