नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहा है। इसी मामले पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) एक दूसरे से भिड़ गए।

अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना : एबीपी न्यूज़ पर हो रही डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बिना परमिशन के आप किसी मुस्लिम इलाके से नहीं जा सकते हो क्या? आज हिंदुस्तान में हमारे हिंदू भाइयों के साथ ऐसा किया जाएगा। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके लोग कह रहे हैं, इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी के लोगों ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर पर हमला किया था।

जाहिलों की तरह व्यवहार मत करिए : संबित पात्रा ने हाल में ही कई राज्यों में हुई सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरीके की गुंडागर्दी हिंदू भाइयों के साथ की जा रही है, कहां तक ठीक है। यह सब केवल केजरीवाल के घर किए गए प्रदर्शन के बाद हो रहा है। इस बीच राघव चड्ढा बोलने लगे तो पात्रा ने भड़कते हुए कहा, ‘ बाद में चिल्लाएगा.. जाहिलों की तरह व्यवहार मत करिए।’

राघव चड्ढा ने दिया यह जवाब : पात्रा की बात पर राघव चड्ढा ने कहा कि सबसे बड़ी जाहिल पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि सब जगह संप्रदायिक हिंसा हो रही है तो अमित शाह जी क्या कर रहे हैं? अमेरिका में कोई गुंडागर्दी करता है तो जेल जाता है लेकिन हिंदुस्तान में कोई गुंडागर्दी करता है तो भारतीय जनता पार्टी में जाता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी अब भारतीय जाहिल पार्टी बन चुकी है।

टीवी डिबेट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं : संबित पात्रा को जवाब देने के लिए राघव चड्ढा जैसे लोगों को ही टीवी पर बैठाना चाहिए। राज भट्ट नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं, ‘दंगा करने वालों का कोई मजहब नहीं होता। सभी पार्टियां इस बात पर सहमत क्यों नहीं होती हैं, दंगे से केवल जनता का नुकसान होता है और नेताओं का फायदा होता है।’ विनीत रंजन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – आम आदमी पार्टी केवल द्वेष फैलाने का काम कर रही है।