उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां योगी सरकार विकास के दावे करती है तो दूसरी तरफ विपक्ष के नेता लगातार सरकार की कमियों को उजागर करने में लगे हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट से एक ट्वीट किया गया। जिसमें दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग एक बस को धक्का मार रहे हैं। हालांकि वो लोग बस को उलटी दिशा में धकेल रहे थे। इस पर लोग सपा पर ही तंज कसने लगे।
समाजवादी पार्टी आईटी सेल के ट्विटर अकाउंट से बस को धक्का मारने की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया कि ‘यूपी सरकार की परिवहन सेवाएं; जनता टिकट भी दे और धक्का भी मारे?’ हालांकि ये तस्वीर कब की और कहां की है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन सपा के ट्विटर अकाउंट से किए गये इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि ‘थोड़ा सिखा तो देते अपने लोगों को कि उल्टा धक्का नहीं मारा जाता है, इन सब से कुछ होने वाला नहीं है, कितना झूठ फैलाओगे तुम लोग।’ सिद्धांत सिंह ने लिखा कि ‘अरे भाई इंसान का कोई ठिकाना नहीं है कब खराब हो जाये, ये तो बस है क्या इसके लिए भी जिम्मेदार भाजपा है और किसी पार्टी के राज में बस नहीं खराब होती थी क्या?’
राजेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘धक्के पर ही पूरा प्रदेश चल रहा है।’ विपुल सैनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जनता ने तुम्हें तुम्हारी हरकतों की वजह से इतना तेज धक्का दिया कि गायब ही हो 2 चुनाव से।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘जनता टिकट लेती है देती नहीं, क्या कुछ भी लिखते हो।’ अनमोल सिंहा ने लिखा कि ‘विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ता भारत, अब हमें विश्वास है कि 1 ट्रिलियन इकोनामी का लक्ष्य ऐसे ही धक्का मार के अगले 25 साल में प्राप्त कर दिया जाएगा।’
शिव कुमार सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘योगी जी के राज में परिवहन बहुत अच्छा हैं। अखिलेश एक बार बस में बैठ के देखिये तब हकीकत मालूम चलेगी।’ अनुराग यादव ने लिखा कि ‘एम्बुलेंस, सरकारी बसें और पुलिस की गाड़ियों की हालत बहुत ही खराब है।’ पंडित जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सपा वाले आजकल फोटो शेयर करते है तो उसमें खुद ही फंस जाते हैं।’
बता दें कि हाल ही पेश हुए बजट में योगी सरकार ने परिवहन विभाग को पिछले साल से 100 करोड़ रुपये अधिक दिए हैं। यूपी के परिवहन विभाग को 546 करोड़ रुपये दिए है। योगी सरकार अब सावर्जनिक यात्री वाहनों की लोकेशन पर निगरानी रखेगी और जल्द ही इन वाहनों में वीटीएस और पैनिक बटन लगाने बात कही है। योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि जल्द ही सार्वजनिक वाहनों की लोकेशन पर नजर रखने के लिए वीटीएस लगाना अनिवार्य कर दिया जायेगा।