प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। पीएम मोदी द्वारा किए गए शिलान्यास पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी यह भी बता दें कि बीजेपी इसे कब बेचेगी। इसी विषय को लेकर एबीपी न्यूज़ के शो ‘हुंकार’ में डिबेट हो रही थी।

डिबेट के दौरान एंकर रुबिका लियाकत ने पूछा कि दिल्ली एयरपोर्ट किसने बेचा था? इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के नेता राजकुमार भाटी भड़क गए। उन्होंने एंकर से पूछा कि आप पत्रकार हैं और आपको यह पता नहीं है कि नरेंद्र मोदी ने कौन से एयरपोर्ट बेचे हैं? इस पर एंकर ने कहा कि कोई भी एयरपोर्ट बेचा नहीं जा रहा है। आपको गलत जानकारी है।

भाटी ने पूछा – क्या लखनऊ एयरपोर्ट पर अडानी एयरपोर्ट नहीं लिखा हुआ है? एंकर ने इस सवाल पर कहा कि संचालन की जिम्मेदारी देना और किसी चीज को बेच देने में अंतर है। किसी ऑटो को किराए पर लेना और उसी बेच देना। यह दोनों अलग बात है। भाटी ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि रुबिका लियाकत इस देश को मूर्ख मत बनाओ। बस के टायर, हॉर्न और सीट बिक गयी लेकिन बस अभी तक नहीं बिकी है। रुबिका जी इस देश पर कृपा करो।

आपको तो खेतों से मतलब होना चाहिए, कहां पॉलीटिशियन बनने की कोशिश कर रहे – किसान नेता से बोलीं एंकर, योगेंद्र यादव का जवाब – दिक्कत हो गई न?

रूबिका ने पूछा कि पिछले चुनाव में आपकी पार्टी का एक पॉलिटिकल स्टेप था, जो कोई और व्यक्ति ले रहा था। आपने उसे हायर किया था, जो यह बता रहा था कि समाजवादी पार्टी का किसके साथ गठबंधन हो। उसने आपको पॉलीटिकल एडवाइज दी तो क्या वह समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष हो गया? इस पर भाटी ने चिल्लाते हुए कहा कि आप हमारी पार्टी पर राजनीतिक आरोप ना लगाएं, पत्रकारों का काम राजनीति करना नहीं होता है।

BJP, RSS, VHP ने कितने कत्ल किए- कांग्रेस नेता पर बरसीं रुबिका लियाकत, मिला जवाब- सुनने का साहस रखिए जो दृढ़ता से साथ खड़ी हैं

भाटी ने आगे कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी रुबिका लियाकत को अपना पॉलीटिकल एडवाइजर हायर कर लेती है। सपा नेता के इतना बोलते हैं रुबिका लियाकत कहती हैं, ‘ तमीज के दायरे में रहकर मेरे साथ डिबेट करिए। आप मेरे साथ बदतमीजी कर रहे हैं। मैं आपके साथ डिबेट नहीं करूंगी।’ एंकर ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर आप सम्मान के साथ नहीं बात करेंगे तो मैं जानती हूं कि क्या करना है। इस दौरान एंकर और सपा नेता में तीखी बहस होने लगी।