लालू प्रसाद यादव के घर एक बार फिर से शहनाई बजने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लालू के छोटे बेटे व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी तय हो गई है। दूसरी तरफ इस बात को लेकर भी चर्चा है कि उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी दूसरी शादी कर सकते हैं।
लालू के घर में शहनाई बजने की खबरें उस समय तेज हो गई जब तेजस्वी यादव की बहन रोहणी आचार्य ने ट्वीट किया कि भाई के सिर पर सेहरा है सजने वाला, खुशियों से गुलजार घर का आंगन है होने वाला। रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर कई ट्विटर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अनीता शर्मा (@Anitasharma357) नाम के टि्वटर हैंडल से पूछा गया कि किसकी शादी हो रही है? तेजस्वी या तेज प्रताप?
राजू यादव (@RajuYad132959) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि बहुत शुभकामनाएं। क्या हमको भी बरात में ले जाएंगे। मनीषा कुमारी (@Manisha53878) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया अच्छी बात है राजनीति में एक बैचलर कम हो गए। विपुल यादव (@VipulYadavRJD) नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया – यह भी बता दीजिए कि भाभी कौन हैं?
नरेंद्र सिंह (@Narendra45824580) नाम के ट्विटर यूजर पूछते हैं कि रोहिणी बड़े भैया का क्या हुआ? उनके विवाह में हुए चहल – पहल का क्या? संतोष झा (@kumar_santosh) नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया बधाई तेजस्वी यादव… मगर आपका हाल भी बड़के भैया जैसा ना हो जाए। वहीं ज्यादातर ट्विटर यूजर ने उन्हें बधाई दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी की शादी दिल्ली में होगी। इस शादी में पूरा लालू परिवार के साथ लगभग 50 लोग मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव की 7 बेटियां और दो बेटे हैं। इन सब में तेजस्वी यादव सबसे छोटे हैं। तेजस्वी यादव की शादी को लेकर जब भी उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े दिलचस्प जवाब दिए हैं। एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि 2020 के चुनाव के बाद और पिता को जमानत मिलने के बाद ही शादी करेंगे।
बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में हुई थी। शादी के 5 महीने के बाद ही तेज प्रताप यादव की अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अनबन होने लगी थी। जिसको लेकर तेज प्रताप यादव ने कहा था कि ऐश्वर्या मॉडर्न जमाने की लड़की है जिसके कारण हम दोनों का रिश्ता नहीं चल सकता। इन घटनाओं के बाद ऐश्वर्या तेजप्रताप का घर छोड़कर अपने पिता के घर वापस लौट गई थीं।