बिहार विधानसभा में पिछले काफी वक्त से लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। 15 मार्च को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की कोर्ट में पेशी थी और उन्हें जमानत भी मिल गई। इसके बाद राजद के विधायकों ने ख़ुशी में विधानसभा में लड्डू बांटे। इस दौरान भाजपा विधायकों से नोंक झोंक हो गई और एक भाजपा विधायक का कुर्ता भी फट गया। सोशल मीडिया पर इस नोंक झोंक के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

RJD-BJP विधायकों में हुई भिडंत

बिहार विधानसभा के बाहर भाजपा विधायक धरने पर बैठे थे, इसी दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत मिलने की खबर सामने आई, जिसके बाद राजद के नेता भाजपा विधायकों के पास लड्डू लेकर पहुंच गए। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने गुस्से में लड्डू के प्लेट को ही धकेल दिया। एक विधायक ने आरोप लगाया कि लड्डू नशीला था।

BJP विधायक ने लगाया कुर्ता फाड़ने का आरोप

वहीं भाजपा विधायक अरुण सिन्हा का कुर्ता भी नोक-झोंक के दौरान किसी ने फाड़ दिया, जिसे उन्होंने मीडियाकर्मियों को दिखाते हुए आरोप लगाया कि राजद के नेताओं से नोंक झोंक के दौरान किसी ने पीछे कुर्ता पकड़कर खींच लिया, जिसकी वजह से वह फट गया। सोशल मीडिया पर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।

अर्जुन कुमार राय नाम के यूजर ने लिखा कि बिहार है तो बहार है, नया सुनने को बिहार से ही मिलता है। प्रेम प्रकाश पाठक नाम के यूजर ने लिखा कि लड़ें, भिड़ें, चाहे जो करें पर इतना सत्य तो जरूर है कि लालू जी के पास की एक मुट्ठी धूल भी अब उनका अपना नहीं, जो कुछ भी था वो ना जाने कितने मुचलकों के रूप में खर्च हो चुका होगा। एक यूजर ने लिखा कि ये हमारे जनप्रतिनिधि हैं, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इन्हे चुन कर विधानसभा में भेजा किसने ? व्यवस्था में परिवर्तन तभी होगा जब लोग खुद को बदलेंगे।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि चारा घोटाले के पैसे लड्डू खरीदा गया हो। नवल किशोर ने लिखा कि भाजपा में पोस्टर चित्र बने रहने के लिए ऐसा चरित्र होना आवश्यक शर्त है। इस मानसिकता का यह भाजपा नेता अपने क़ुबोल से हमेशा चर्चा में रहता है। बाक़ी ख़ुद देखिए। एक यूजर ने लिखा कि आखिरकार भाजपा के विधायक इतने आक्रोश में ऐसा व्यवहार क्यों कर रहे हैं?