नेशनल हेराल्ड अखबार में पैसों की हेरा फेरी के आरोप में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी से आज प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। इस कांग्रेस के नेताओं ने ED के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसी मसले को लेकर रिपब्लिक टीवी के रिपोर्टर ने कांग्रेस नेता अजय माकन से सवाल पूछा तो वह भड़क गए।

कांग्रेस नेता ने रिपोर्टर से कही यह बात

कांग्रेस नेता ने रिपोर्टर द्वारा पूछे गए एक सवाल पर कहा कि रिपब्लिक को कोई भी बयान नहीं देना है। इसके बाद रिपोर्टर ने जब अजय माकन से पूछा, ‘क्या सोनिया गांधी से ED पूछताछ नहीं कर सकती है?’ इस पर कांग्रेस नेता ने चिल्लाते हुए बगल में खड़े पुलिसकर्मी से कहा कि इसको रोको यार। तुम हमें रोक सकते हो, इन्हें नहीं रोक सकते।

रिपोर्टर का माइक झटकने लगे अजय माकन

रिपोर्टर ने अजय माकन के साथ बढ़ते हुए दोबारा सोनिया गांधी को लेकर सवाल किया तो वह भड़क गए। जिसके बाद बाहर रिपोर्टर का माइक झटकने लगे। इस पर रिपोर्टर ने चिल्लाते हुए कहा, ‘ये क्या बदतमीजी है सर, मैं तो केवल आपसे सवाल पूछ रहा हूं। क्या सोनिया गांधी से ED पूछताछ नहीं कर सकती है। क्या सोनिया गांधी संविधान से ऊपर हैं।’ जिसके बाद अजय माकन आगे बढ़ जाते हैं और रिपोर्टर को सुरक्षाकर्मी रोक लेते हैं।

शहजाद पूनावाला ने शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘कांग्रेस और लोकतंत्र, लोकतंत्र असंगत है। ये लोग केवल परिवार तंत्र जानते हैं और लोकतंत्र के हर संस्थान पर हमला करते हैं। यह मीडिया, सुप्रीम कोर्ट, इलेक्शन कमिशन और ED को भी बेवकूफ समझते हैं।’ भाजपा नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

विजय शर्मा नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि इन्हीं सब कारणों से वह राज्यसभा के लिए नहीं चुने गए। रजत नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – यह बहुत ही शर्मनाक है। रजत पांडे नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि जले पर नमक छिड़क रहे हो और बोल रहे हो कि जवाब नहीं देते। लोकतंत्र में फ्री स्पीच के हिमायती हैं ये लोग, ऐसा व्यवहार तो इन लोगों से अपेक्षित ही है। एक अन्य ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ इतनी बौखलाहट क्यों है, अरे सामान्य से प्रश्न ही तो किए जा रहे हैं।’