मध्यप्रदेश के खरगोन सहित राम नवमी के अवसर पर देश के लगभग 7 राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा की ख़बरें आई। इस विषय पर समाचार चैनल लगातार राजनैतिक दलों के प्रवक्ताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर हो रही है डिबेट के दौरान एआईएमआईएम के प्रवक्ता सैयद असीम वकार (Syed Asim Waqar) ने शो छोड़ देने की धमकी दी तो एंकर ने कहा कि चले जाइए।
दरअसल, यह डिबेट समाचार चैनल रिपब्लिक भारत पर हो रही थी। जिसमें असीम वकार ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि आपकी ही बिरादरी की एक पत्रकार हैं.. जिनका नाम है साक्षी जोशी। पत्रकार की तारीफ करते हुए वकार ने आगे कहा कि वह बहुत ईमानदार और बेहतरीन महिला हैं। वकार के इतना बोलते ही एंकर ने कहा, ‘दूसरे पत्रकारों के बारे में मैं टिप्पणी नहीं कर रहा हूं.. आप नाम मत लीजिए।’
अपनी बात को बढ़ाते हुए एंकर ने कहा कि कोई अच्छा कर रहा है या बुरा लेकिन आप किसी का नाम लेंगे तो मुझे..। उनका काम, वह जाने। आप केवल विषय पर बातचीत करिए। इस पर वकार ने कहा कि मैं उनकी अच्छाई बता रहा हूं और आप उनकी बुराई कर लीजिए। आप पूरी दुनिया का नाम लेते हैं और अगर मैं 2 नाम ले लेता हूं तो आपको परेशानी हो जाती है।
एंकर ने उन्हें बोलने की इजाजत दी तो वकार ने पत्रकार साक्षी जोशी (Sakshi Joshi) द्वारा किए गए ट्वीट का जिक्र करने लगे। एंकर ने उनके इतना बोलते ही कहा कि मैं माफी चाहता हूं.. मैं आपसे पूछ रहा हूं कि पाकिस्तान से लोग ट्वीट क्यों कर रहे हैं? एंकर के टोकने पर वकार ने कहा कि अगर आप ऐसे बड़बड़ाते रहेंगे तो मैं सो छोड़ कर चला जाऊंगा। आपको सेंस में आना पड़ेगा।
वकार की बात पर एंकर ने भी विफरते हुए कहा कि आप बार-बार शो छोड़ देने की धमकी मत दिया करिए। एंकर ने वकार पर चिल्लाते हुए कहा, ‘ये कोई बात नहीं होती है.. हर समय यहां आदमी यही करता है। चले जाइए यहां से। हर बार आप यही सब करते हैं।’ एंकर की बात पर वकार शो छोड़कर चले। पत्रकार साक्षी जोशी ने डिबेट के इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। जिस पर यूजर कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।