भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अक्सर ही अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। समाचार चैनलों पर अपना इंटरव्यू देते हुए टिकैत दावा कर रहे हैं कि यूपी में बीजेपी को कोई वोट नहीं देगा। इसके साथ ही वह बीजेपी पर कई तरह के आरोप भी लगा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या आपके हिसाब से योगी आदित्यनाथ फिर से आ रहे हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने कुछ ऐसा दिया।
एबीपी न्यूज़ के एक इंटरव्यू में राकेश टिकैत से एंकर ने मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक के बयान पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ” जिसने जिसको बयान दिया हो उससे यह सवाल पूछा जाए। उसके बारे में वही बता पाएंगे, हमसे तो इस बारे में उनकी कोई बात नहीं हुई है।”
सरकार के खिलाफ यूपी चुनाव में कैंपेनिंग करेंगे टिकैत : किसान नेता की ओर से कहा गया कि हमने इस बात का भी निर्णय नहीं लिया है, समय आने पर यह जानकारी बताई जाएगी। उन्होंने तल्ख लहजें में कहा कि क्या अभी ही सब ने पर्चा दाखिल कर दिया है क्या? आप सरकार के खिलाफ मैदान में उतर जाओ, हमें जब उतरना होगा तो बता देंगे। इस पर एंकर ने कहा हमारा काम आपकी आवाज जनता तक पहुंचाना है।
कोरोना के दौरान हो रही रैलियों पर टिकैत ने कही यह बात : उन्होंने इसको लेकर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी की रैलियों में लोगों को कोरोना नहीं होता है दूसरी पार्टियों की रैली में ऐसा होता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना दिन में नहीं बल्कि केवल रात में आता है। इसके साथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें देश से कोई मतलब नहीं है।
आपके हिसाब से योगी आदित्यनाथ वापस आएंगे : टिकैत ने चुनावी प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाया तो एंकर ने उनसे पूछा कि इस हिसाब से तो योगी फिर से आ रहे हैं? इसके जवाब में राकेश ने कहा कि योगी तो नहीं आएंगे लेकिन उनके कुछ लोग इस प्रक्रिया से जीत सकते हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि घपला करने का ट्रायल इन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान कर लिया था।