भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत यूपी चुनाव के विषय पर अक्सर ही टिप्पणी करते नज़र आते हैं। एक समाचार चैनल के दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी को झूठ बोलने में गोल्ड मेडल मिलना चाहिए। उनसे जब पूछा गया कि योगी सरकार में किसानों की परेशानी बढ़ी है तो टिकैत ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लेकर जवाब दिया।

समाचार चैनल ‘इंडिया टीवी’ के कार्यक्रम ‘चुनाव मंच’ पर अपनी बात रखने पहुंचे राकेश टिकैत से पत्रकार ने पूछा कि बीजेपी सरकार दावा कर रही है कि जितना भुगतान हमने गन्ना किसानों को किया है, उतना पिछले सरकारों ने नहीं किया था? इस पर टिकैत ने कहा कि गन्ने का रेट बढ़ा नहीं और इन्होंने भुगतान ज्यादा कर दिया। इस पर पत्रकार ने कहा कि इस सरकार ने 35 रुपए गन्ने पर बढ़ाए हैं।

राकेश टिकैत ने कहा कि इन्होंने 35 रुपया बढ़ाया है, अखिलेश यादव ने 65 रुपया बढ़ाया और मायावती ने 120 रुपया बढ़ाया था। बीजेपी सरकार ने 35 रुपए बढ़ाकर सबसे ज्यादा भुगतान कर दिया है। इनका कौन सा फार्मूला है। इसका जवाब इनसे कागज पर ले लेना चाहिए। पत्रकार ने उनसे पूछा कि बीजेपी का दावा है कि जो भुगतान पेंडिंग रहते थे, अब वह नहीं रहते हैं।

इस पर राकेश टिकैत ने जवाब दिया कि गन्ना मंत्री से सवाल कीजिए कि पिछले साल का जो बकाया था, वह पूरा हो गया है? इस पर सवाल किया गया कि गन्ना किसानों की परेशानी अभी की है या पिछली सरकारों में भी थी? टिकैत ने कहा, ‘ पिछली सरकारों में जो हाल था, वही इनकी सरकार में भी है।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मायावती की सरकार में कुछ ठीक था और अखिलेश यादव की सरकार में उससे कुछ कम ठीक था लेकिन इस सरकार में तो कुछ फैक्ट्रियों के 1 साल तक का भुगतान नहीं किया गया है। किसान नेता नरेश टिकैत द्वारा दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपके यहां कोई भी नेता आएगा तो आप उससे यह नहीं कहोगे कि हम आपसे बात नहीं करेंगे।