अभी तक आपने चोरी के एक से एक शातिर तरीके और शातिर चोरों के बारे में खूब सुना होगा, लेकिन राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की एक ऐसी वारदात को अंजाम देने का प्रयास हुआ जिसने न सिर्फ कोटा वासियों को बल्कि हर सुनने वाले व्यक्ति को हैरान कर दिया है। दरअसल, कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रताप नगर इलाके में एक घर में चोरी करने की कोशिश की गई। चोर ने घर में दाखिल होने के लिए किचन में लगे एग्जॉस्ट फैन के रास्ते को चुना, लेकिन यही कोशिश उसे भारी पड़ गई। चोर एग्जॉस्ट फैन के उसी छेद में फंस गया और करीब 1 घंटे तक फंसा रहा। बाद में उस घर का मालिक आया तो पुलिस को बुलाकर चोर का रेस्क्यू कराया गया।

खाली घर में चोर ने किया घुसने का प्रयास

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 4 जनवरी की रात की है। करीब 1 बजे एक युवक ने चोरी के इरादे से मकान में घुसने का प्रयास किया। घर में कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य खाटू श्याम जी दर्शन करने गए थे। खाली घर में घुसने के लिए चोर ने एग्जॉस्ट फैन का रास्ता चुना, लेकिन यही प्रयास उसे भारी पड़ गया। चोर करीब 1 घंटे तक इसी छेद में फंसा रहा और जब घरवाले खाटूश्यामजी से लौटे तो उन्होंने चोर को फंसे देखा। इसके बाद घरवालों ने पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को भी इसकी सूचना दी। पुलिस ने बाद में लोगों की मदद से चोर को उस छेद से निकाला और थाने ले गई।

घर में जगह नहीं है… वृद्धाश्रम की दहलीज पर आंसू पोंछती बेबस मां, छोड़ने आई बेटी की बेरुखी का Viral Video देख पसीज जाएगा दिल

शोर सुनकर चोर का एक साथी भाग निकला

पुलिस ने बताया है कि आरोपी पवन कुमार अपने एक साथी के साथ चोरी करने आया था। इन्होंने खाली घर को चोरी के लिए चुना और फिर एग्जॉस्ट फैन के रास्ते घर में घुसना चाहा। यह काम करने की जिम्मेदारी पवन ने ली, लेकिन वह एग्जॉस्ट फैन के छेद में फंस गया और 1 घंटे तक वहीं फंसा रहा। जब घर के लोग आए और उन्होंने देखा तो तुरंत शोर मचाया जिसके बाद पवन का साथी वहां से भाग गया। लोगों ने पड़ोसियों और पुलिस की मदद से पवन का रेस्क्यू किया और उसे सही सलामत बाहर निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी लेकर आया था पुलिस की गाड़ी

इस घटना से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली बात जो सामने आई है वह यह है कि आरोपी पवन कुमार एक पुलिसकर्मी का ड्राइवर है। वह चोरी की वारदात को अंजाम देने भी उसी पुलिसकर्मी की गाड़ी को लेकर आया था। जिस घर में चोरी का प्रयास हुआ वहां के पड़ोसियों का कहना है कि पवन जिस सरकारी गाड़ी को चलाता है उसे पहले भी गली में घूमते हुए देखा था। उस कार पर पुलिस का स्टिकर और सफेद पर्दे लगे हुए थे।

यहां देखें वायरल वीडियो