सुदर्शन न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। उनके पोस्ट वायरल होते भी रहते हैं। हाल में ही उनके द्वारा प्रधानमंत्री पद के लिए एक टि्वटर पोल किया गया। जिसमें लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पसंद किया। पोल के रिजल्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स चुटकी लेते हुए कह रहे हैं कि जल्द ही यह पोस्ट डिलीट भी कर दिया जायेगा।

पत्रकार ने किया था टि्वटर पोल

सुरेश चव्हाणके ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से सवाल किया था कि प्रधानमंत्री के रूप में 2024 के लिए आपकी पसंद कौन है? उनके ऑप्शन में थे… पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केसीआर। इसके साथ उन्होंने कोई और… कोई भी चलेगा जैसा भी ऑप्शन रखा था।

पीएम नरेंद्र मोदी से आगे निकले राहुल गांधी

न्यूज़ चैनल के संपादक द्वारा कराए गए टि्वटर पोल में पीएम नरेंद्र मोदी को 44%, राहुल गांधी को 51%, नीतीश कुमार को 2%, ममता बनर्जी को 1%, अरविंद केजरीवाल को 41%, किसी और को 11%, कोई और के ऑप्शन पर 32%, कोई भी चलेगा के ऑप्शन पर 14% लोगों ने वोट दिया। इसके मुताबिक लोग ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना में राहुल गांधी को पीएम के पद के लिए योग्य मानते हैं।

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने कसा तंज

कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने सुरेश चव्हाणके के ट्ववीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा,”नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोलना इसे कहते हैं। नफ़रती चिंटूयों द्वारा करवाये गए पोल के नतीजें।” कांग्रेस नेता हितेंद्र ने कमेंट किया कि ट्वीट डिलीट करने का समय आ गया है। कांग्रेस नेता सलीम सारंग ने लिखा- सुरेश चव्हाणके ने पकड़ा उल्टा धनुष और तीर से खुद को बनाया निशाना।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@RealNadeemAhmad नाम के एक यूजर ने सवाल किया,”पाला कब तक बदलना है?” @common000786 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- डिलीट करके सावरकर बनने के लिए तैयार करो। @MohdWaseem नाम एक यूजर ने पूछा कि डिलीट तो नहीं करोगे? @ankits159607 नाम के एक यूजर लिखते हैं- आप खुद जी इक्षा जाहिर करें? वैसे लोगों को तो पता हीं है। @pbhushan1 नाम के ट्विटर हैंडल से कटक्ष करते हुए लिखा गया- अरे! यह क्या? यह तो सर्वे जिहाद है।