बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan Film) आज (25 जनवरी 2023) सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई। इस फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर लंबी भीड़ लगी हुई है। इस बीच लगातार पठान फिल्म को बायकाट (Pathan Film Boycott) करने की बात कर रहे सुदर्शन न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके (Suresh Chavhanke) ने कहा कि फिल्म के बॉयकॉट का असर दिख रहा है। इस पर लोगों ने उन्हें ट्रोल (Troll) किया।
सुरेश चव्हाणके ने किया ऐसा ट्ववीट
सुरेश चव्हाणके ने ट्विटर पर लिखा,” रिलीज़ के पहले दिन ही देश भर के कई थियेटरों में रद्द किये गये Pathaan Movie के सुबह के पहला दिन पहला शो। उग्र विरोध और सम्भावित तोड़फोड़ के कारण भी कई मालिकों ने अपने यहां से पठान हटा दी है। Boycott पठान का बहिष्कार का असर दिख रहा हैं।” उन्होंने दूसरा ट्ववीट किया कि फ़्री में वितरित टिकटों के बाद भी ख़ाली सीटों के साथ कुछ जगह ज़बरदस्ती रिलीज़ कराई गई। पठान का बहिष्कार का असर जारी हैं।
सुरेश चव्हाणके के ट्ववीट पर लोगों के रिएक्शन
सुरेश चव्हाणके द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। सोशल मीडिया यूज़र्स सवाल कर रहे हैं कि ऐसा कौन से शहर में हो रहा है? @MDUsman007 नाम के एक यूजर ने लिखा,”मतलब दंगा आगजनी इन्ही का खेल है, लगे रहो अपने काम मे। @Shadab65272858 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- हॉल के बाहर खड़ा हूं ,भीड़ पूरी है। जिन्होंने एडवांस बुकिंग करवाई थी, सिर्फ वही देख पाएंगे क्योंकि सभी शो हाउसफुल हैं। सुरेश लगता है तुम्हे टिकट नहीं मिली इसलिए बॉयकॉट पठान कर रहे हो। करो करो मैं फिल्म देख लेता हूं।
@ImJordanGaurav1 नाम के एक यूजर ने लिखा कि तोड़फोड़ गैंग से निपटने के लिए हर राज्य मे पुलिस लठ्ठ लेकर खड़ी है, गलती से पिक्चर हॉल के आसपास मत भटक जाना गुरु। @anisansa नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”कहां लगे हो गुरु, सिनेमाघरों के बाहर लम्बी लाइन लगी है। जाओ देख आओ” @blowingmahesh नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि पठान ने दुनिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक सुपर – डूपर फ़िल्म बनाई है। बिना डाटा की बात मत करो, जाओ जरा बाहर निकलकर देखो।
जानकारी के लिए बता दें कि कई शहर में पठान फिल्म को बायकाट का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कई शहरों में सिनेमाघर भर गए हैं। गौरतलब है कि शाहरुख खान के साथ इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान सोल्जर के रोल में हैं।