राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले पर सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के चर्चा करते नजर आ रहे हैं। इस बीच सुदर्शन न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेश चव्हाणके (Suresh Chavhanke) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि औरंगाबाद नाम का कोई शहर हमारे नक़्शे में नहीं है। उनके इस ट्ववीट पर लोग उनकी खिंचाई करते हुए कमेंट कर रहे हैं।
सुरेश चव्हाणके ने कही यह बात
सुरेश चव्हाणके ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्हें कोई जानकारी दे रहा है कि वह औरंगाबाद से बात कर रहा है। इसके जवाब में सुरेश चव्हाणके कहते हैं कि औरंगाबाद नाम का कोई भी शहर हिंदुस्तान में नहीं है। जिस पर दूसरे ओर से कहा गया,”तुम्हें पता नहीं है लेकिन औरंगाबाद नाम का एक शहर है।” सुरेश चव्हाणके ने फ़ोन काटने की बात करते हुए कहा कि ऐसे शहर का नाम लेने वाले की बात हम नही सुनेंगे, इनका फोन काट दो। वीडियो के साथ
सुरेश चव्हाणके ने लिखा,”औरंगाबाद नाम का कोई शहर हमारे नक़्शे में नहीं है। हम केवल “छत्रपति संभाजी महाराज नगर” को जानते हैं।”
लोगों ने किये ऐसे कमेंट्स
@pj77in नाम के एक यूजर ने सवाल किया- ‘अहमद आबाद’ का नाम कब बदल रहा है? @hindipatrakar नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा,”बुलंदशहर में है औरंगाबाद, मुगलों ने बसाया था। @iamAshwiniyadav नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि भाई तो इस देश में रह क्यों रहा है? अब औरंगाबाद, इलाहाबाद को शहर नहीं मानता हो आप? @IamAmoghG नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- बिहार मे है, आप को मालूम नही है क्या? आप के भाजप का शासन था वहा पर।
@ArifAzad15 नाम के एक यूजर ने लिखा- अरे भाई तुम किधर से लाते हो ऐसी चीजें। कभी तुम्हारे शब्दकोश में कुछ नही,कभी नक्शे में भारत आधा बताते हो,कभी कैलेंडर में दिक्कत हैं,कभी भाषा तुमको समझ नहीं आती। पहले तो तुम शाखा से पठन सामाग्री लाना छोड़ो। @Rampravesh2113 नाम एक यूजर लिखते हैं कि अरे पता नहीं है तो एक बार गुगल से तो पूछ लेते? @anasinbox नाम के एक यूजर ने लिखा कि एक अकेला हिंदू शेर सुरेश चव्हाणके सब पर भारी है।
पठान फिल्म पर भी किया था कटाक्ष
सुरेश चव्हाणके पिछले कई दिनों से बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan Film) का लगातार विरोध कर रहे थे। सिनेमाघरों में छाई फिल्मों को लेकर उन्होंने दावा किया था कि रिलीज़ के पहले दिन ही देश भर के कई थियेटरों में रद्द किये गये Pathaan Movie के सुबह के पहला दिन पहला शो। उग्र विरोध और सम्भावित तोड़फोड़ के कारण भी कई मालिकों ने अपने यहां से पठान हटा दी है। Boycott पठान का बहिष्कार का असर दिख रहा हैं। उनके द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर लोगों ने खूब ट्रोल किया था।