न्यूज़ चैनल पर होने वाली डिबेट के बीच अक्सर ही पार्टी के प्रवक्ता दूसरे पार्टी के प्रवक्ता पर छींटाकशी करते नजर आते हैं। ऐसी ही एक डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक और बीजेपी प्रवक्ता राजीव जेटली एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने लगे।

न्यूज़ 18 इंडिया के कार्यक्रम ‘भैयाजी कहिन’ में बांग्लादेश के मुद्दे पर चल रही डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, कांग्रेस के मुंह से चीन, पाकिस्तान निकलेगा। लेकिन हिंदू शब्द इनके मुंह से नहीं निकलेगा। इस पर रागिनी नायक ने कहा, मैंने कश्मीर में हो रहे हिंदू नरसंहार पर भी बात की है। लेकिन आपके कान में जो रुई फंसी हुई है उसके कारण आपको समझ में नहीं आएगा। अपना धर्म का चश्मा उतार कर देखिए इस देश में सभी धर्म प्रताड़ित हैं।

राजीव जेटली ने कहा, मैं इस डिबेट में सुनना चाहता था कि किसके मुंह से हिंदू शब्द निकलता है। उनकी बात पर रागिनी नायक ने कहा, ‘अगर मुसलमान प्रताड़ित होंगे तो उनकी बात करेंगे। किसी भी धर्म का कोई भी व्यक्ति प्रताड़ित होगा तो हम उसकी बात करेंगे। क्योंकि कांग्रेस सभी धर्मों की पार्टी है।’

बीजेपी प्रवक्ता कहते हैं कि इनके पास सिर्फ कुतर्क हैं इसलिए किसी भी सवाल पर कुछ भी बोलने लगती हैं। उधर, रागिनी नायक कहती हैं कि आप तो लुकिंग लंदन टॉकिंग टोक्यो वाली बात करते हैं। जो सवाल पूछा जा रहा है उसका जवाब दीजिए।

गौरतलब है कि बांग्लादेश में नवरात्रों के दौरान कई हिंदुओं का घर जलाया गया और उनकी हत्या की गई। जिस पर बांग्लादेश ने कहा गया कि एक हिंदू द्वारा कुरान के अपमान को लेकर फैलाई गई अफवाह के बाद भड़की हिंसा में लोगों की मौत हुई। इस पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगर हमले का सिलसिला नहीं रुका तो भारत को बांग्लादेश पर आक्रमण कर देना चाहिए।