उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बीती रात दलित समुदाय की दो बहनों के शव पेड़ पर लटके मिले। इस मामले में विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स सरकार पर भड़कते हुए कमेंट कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।

जानिए पूरा मामला

पेड़ पर दोनों बहनों की लाश मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि वह अपनी मर्जी से बाइक पर बैठ गई थीं। यूपी पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपी सोहेल और जुनैद ने दोनों लड़कियों के साथ रेप किया। इस मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ बताया है कि मुठभेड़ में जुनैद को गोली लगी है।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने किया ऐसा ट्वीट

सरकार पर निशाना साधते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा कि लखीमपुर में दो बहनों की हत्या की घटना दिल दहलाने वाली है। परिजनों का कहना है कि वह लड़कियों का दिनदहाड़े अपहरण किया गया था। रोज अखबारों व टीवी में जूते विज्ञापन देने से कानून-व्यवस्था अच्छी नहीं हो जाती। आखिर उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के बढ़ते जा रहे हैं? कब जागेगी सरकार?

अखिलेश यादव ने भी उठाए सवाल

समाजवादी पार्टी के मुखिया व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि निघासन पुलिस थाना क्षेत्र में दो दलित बहनों को अगवा करने के बाद उनकी हत्या और उसकी पुलिस पर पिता का यह आरोप बेहद गंभीर है कि बिना पंचनामा और सहमति के उनका पोस्टमार्टम किया गया। लखीमपुर में किसानों के बाद अब दलितों की हत्या हाथरस की बेटी हत्याकांड की जगह पुनरावृत्ति है।

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब

इस मामले पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि लखीमपुर खीरी में बेटियों के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी, अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्रवाई की जा रही है। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और मुद्दा विहीन विपक्ष ऐसे मामलों में राजनीति ना करें।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

लेखक अशोक कुमार पांडे ने इस घटना पर कमेंट किया कि यह जंगलराज नहीं है, जंगल के वासी जानवर इतने नीच नहीं होते हैं। एंटी रेप एक्टिविस्ट योगिता भयाना ने इस मसले पर लिखा कि ये अब दरिंदे कैसे बन जाते हैं? मां की औरत, बहन भी औरत, फिर यह दूसरे की बच्चियों को भी नहीं बख़्शते। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस पर लिखा कि बार-बार लखीमपुर खीरी ही क्यों? क्या किसी की नजर लग गई है? दलित बच्चियों के साथ दरिंदगी हो या फिर आरोपी मंत्री पुत्र द्वारा किसानों को कुचला जाना… दर्द पर दर्द।